नए साल में सातवें आसमान पर सोना, चांदी की वायदा कीमतों में भी देखा गया उछाल।
नए साल के दूसरे दिन बाजार खुलने पर सोने और चांदी के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी होने लगी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को सोना और चांदी दोनों में जबरदस्त तेजी है। तीन फरवरी 2023 को परिपक्व होने वाले सोने के वायदा भाव में एमसीएक्स पर 38 रुपये या 0.07 प्रतिशत की तेजी देखी गई। 2 जनवरी 2023 को यह 55,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। इस बीच 3 मार्च, 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमतों में भी उछाल देखा गया और यह 69,503 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बिक्री कर रही थी। चांदी में 40 रुपये या 0.06 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार को दी क्लीन चिट, फैसले को बताया सही
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2016 में की गई नोटबंदी को लेकर उठे सवालों पर सुप्रीम फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को अमान्य करने के सरकार के फैसले को सही ठहराया है। कोर्ट ने इसी के साथ नोटबंदी के खिलाफ दायर 58 याचिकाओं को खारिज कर दिया। नोटबंदी के खिलाफ 3 दर्जन से ज्यादा याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि इसकी प्रक्रिया में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरबीआई के पास विमुद्रीकरण लाने की कोई स्वतंत्र शक्ति नहीं है और केंद्र और आरबीआई के बीच परामर्श के बाद ही निर्णय लिया गया। न्यायमूर्ति एस ए नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-जजों की संविधान पीठ ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाया।
असम में बाहरी मदरसा शिक्षकों की होगी पुलिस जांच, थाने में लगानी होगी हाजिरी
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य के मदरसों में पढ़ाने के लिए असम के बाहर से आए सभी शिक्षकों को समय-समय पर निकटतम पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा जा सकता है। आतंकवादी संगठन अंसारुल बांग्ला टीम के कथित मॉड्यूल पर पुलिस की कार्रवाई और राज्य के मदरसों में मौलवी के रूप में काम कर रहे 51 बांग्लादेशियों की शिनाख्त के बाद जांच के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मदरसों के लिए एक चेकलिस्ट तैयार की गई है, हालांकि राज्य ने अभी तक हितधारकों के साथ एक समझौता नहीं किया है, लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। सरमा ने यह भी कहा कि असम पुलिस राज्य में मुसलमानों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि मदरसा शिक्षा को तर्कसंगत बनाया जा सके।
अभी और गिरेगा पारा, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से कई राज्यों में होगी बारिश
देश के मैदानी हिस्सों के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग के ताजा पूवार्नुमान में आनेवाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है। घने कोहरे का प्रकोप और बढ़ने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने का भी पूवार्नुमान है। देश के पश्चिमोत्तर, उत्तरी और पूर्वी हिस्से में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई गई है। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी और मैदानी राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ा है। वहीं अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 5 जनवरी 2023 तक कहीं-कहीं बारिश होने का पूवार्नुमान है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 3 जनवरी तक कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।