मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में 15 जनवरी से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल

मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में 15 जनवरी से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल.

साल की शुरूआत से ही कई राज्यों में घने कोहरे के साथ ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी है। दिल्ली व उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान 1-2 डिग्री तक भी रहा । इस हफ्ते भी मौसम में ज्यादा सुधार होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में राज्य सरकारों व विभिन्न जिलों के डीएम ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। उत्तर भारत में इस हफ्त भी मौसम में ठंडक रहने के आसार हैं। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान में 14 जनवरी 2023 तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। इन सभी राज्यों में अब मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी 2023, सोमवार से स्कूल खुलेंगे। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में प्ले ग्रुप से लेकर 8वीं तक के स्टूडेंट्स की विंटर वेकेशन चल रही है।
कोरोना कहर के बीच कोवोवैक्स पर आज फैसला, हीट्रोलोगस बूस्टर के रूप में होगा यूज
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीन के रूप में भारत को जल्द ही एक और कारगर हथियार मिलने वाला है। सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया की कोवोवैक्स वैक्सीन को जल्द ही हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी मिल सकती है। दरअसल, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की एक विशेषज्ञ समिति कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराक ले चुके वयस्कों के लिए हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में कोवोवैक्स टीके को बाजार में उतारने की मंजूरी देने पर आज यानी बुधवार को फैसला कर सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक आज यानी 11 जनवरी को दोपहर में होगी।

मुश्किल में इमरान: अरेस्ट होंगे पूर्व पीएम? चुनाव आयोग ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान की मुश्किलें कम होती हुई नहीं दिख रही है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मंगलवार को इमरान खान और उनके पार्टी के अन्य सदस्यों फवाद चौधरी और असद उमर के खिलाफ चुनाव आयोग की अवमानना और अदालत की अवमानना के मामले में जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इमरान खान ने अगस्त 2022 में इस्लामाबाद में एक रैली के दौरान एक महिला जज के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इसके अलावा उन्होंने रैली में शीर्ष पुलिस अधिकारियों, चुनाव आयोग और अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ भी टिप्पणी की थी।