शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओ में हुआ ध्वजारोहण* *मुख्य कार्यक्रम स्थल मे दिखी अव्यवस्थाए*

शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओ में हुआ ध्वजारोहण*

*मुख्य कार्यक्रम स्थल मे दिखी अव्यवस्थाए*

*समारोह पूर्व तैयारी को लेकर ली गई बैठक बनी महज औपचारिकता*

*प्रभावशाली एवं अधिकारी जमे दिखे कुर्सियों में,

*74 वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम देखने के लिए जद्दोजहद करती दिखी आम आवाम, पत्रकारों ने किया पुरस्कार का बहिष्कार कहा कार्यक्रम में भारत के चौथे स्तंभ का अपमान

चुरहट। नगर परिषद चुरहट मैं गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोहनी देवी स्टेडियम में आयोजित हुआ जहां नगर परिषद अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया विद्यालय के छात्रों द्वारा मार्च फास्ट कर तिरंगे को सलामी दी गई पश्चात राष्ट्रगान एवं मुख्य मंत्री के संदेश का

बाचन हुआ। हालांकि बीच-बीच में साउंड सिस्टम व्यवधान पैदा करता रहा। नगर परिषद के स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, बता दें कि मुख्य कार्यक्रम स्थल मोहनी देवी स्टेडियम में अव्यवस्थाएं देखने को मिली मंच एवं कार्यक्रम स्थल पर भगदण जैसी स्थिति रही जिससे बच्चों को कार्यक्रम की प्रस्तुति देने में व्यवधान पैदा हो रहा था दर्शक दीर्घा में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण भीड मैदान के

अंदर तक पहुंच गई विद्यालयों के शिक्षकों को बैठने की व्यवस्था तक नहीं रही विदित हो कि राष्ट्रीय पर्व को लेकर पूर्व में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमे स्कूलों सहित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी बाबजूद इसके औपचारिक पूर्ण करने तक सीमित रहा, बता देगी इस कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड कर्मचारियों को सम्मानित करने का भी प्रोग्राम रखा गया था लेकिन रिटायर्ड कर्मचारियों को बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं थी यहां तक

की लोगों को स्वल्पाहार की भी व्यवस्था नहीं की गई लोग पानी के लिए तरसते रहे बात यहीं खत्म नहीं हो रही है कार्यक्रम जब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचा जब सभी को पुरस्कार वितरण होने लगा और आखरी तक पत्रकारों का सम्मान नहीं किया गया तो

पत्रकारों ने वहां से उठकर चलना मुनासिब समझा ऐसा पहली बार हो रहा है जब पत्रकार कार्यक्रम को छोड़ कर चल दिए पत्रकारों का कहना है कि यह देश के चौथे स्तंभ का अपमान है जब संचालन कर्ता के सम्मान के बाद भी नाम ना आए तो यह मानकर चलना चाहिए की चुरहट नगर परिषद में पत्रकारों का कोई योगदान नहीं है ऐसा समझा जा रहा है