सरकार ने विधानसभा को भेजा दो तारीखों का प्रस्ताव…
भोपाल/मंगल भारत। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो सकता है। इसके लिए सरकार ने विधानसभा को प्रस्ताव भेजा है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल संभवत सत्र की मंजूरी दे सकते हैं। सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेगी । संसदीय कार्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बजट सत्र लगभग एक माह चलेगा। इसमें बजट प्रस्तुत करने के अलावा नगरीय विकास एवं आवास सहित अन्य विभागों द्वारा संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। बजट मार्च में प्रस्तुत होगा। प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रस्ताव में दो तारीखों का सुझाव दिया है। जिनमें पहली तारीख 27 फरवरी से 27 मार्च और दूसरी तारीख 1 मार्च से 29 मार्च रखा गया है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा सोमवार को राजभवन को प्रस्ताव भेज सकती है। इस सत्र में करीब तीन लाख करोड़ का बजट आएगा।
वित्त विभाग ने विभागों से मांगी जानकारी
इसके साथ ही सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत करेगी। इसमें निर्माण, ऊर्जा सहित अन्य विभागों को अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों से बजट में उपलब्ध कराई गई राशि और उसके उपयोग की जानकारी मांगी है। इसके आधार पर जिन विभागों के पास बजट उपलब्ध है और वे राशि व्यय नहीं कर पा रहे हैं, उनसे उसे समर्पित कराकर अन्य विभागों को उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार आगामी वर्ष बजट में इसके लिए 46 प्रतिशत सभी विभाग प्रावधान करेंगे। शिवराज सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दो लाख 79 हजार 237 करोड़ रुपए का मुख्य बजट और प्रथम अनुपूरक 9,784 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।