बड़ा झटका, अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम, आज से लागू हुए नए भाव.
बजट के तुरंत बाद जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। दूध के बढ़े हुए दाम आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होंगे। कंपनी के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाना होगा। अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढक़र 56 रुपये हो गई है। जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, भैंस का ए-2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा।
ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के भाई का अडानी से जुड़ी कंपनी से इस्तीफा
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के छोटे भाई लॉर्ड जो जॉनसन ने अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर से जुड़ी कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। यह ब्रिटेन की एक फर्म है जिसने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के एफपीओ में निवेश किया है। बता दें कि एक दिन पहले ही अडानी ने अपने एफपीओ को वापस लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद से कंपनी के शेयर में और गिरावट देखने को मिला है। द फाइनेंशियल टाइम्स अखबार ने यूके कंपनीज हाउस के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए खुलासा किया कि 51 वर्षीय लॉर्ड जॉनसन को पिछले साल जून में लंदन स्थित एलारा कैपिटल पीएलसी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।
तालिबान ने भारतीय बजट का किया स्वागत कहा- दोनों देशों के बेहतर होंगे संबंध
तालिबान ने भारत के केंद्रीय बजट 2023-2024 का स्वागत किया और कहा कि अफगानिस्तान के लिए भारत द्वारा सहायता की घोषणा से दोनों देशों के बीच संबंधों और विश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। तालिबान की यह टिप्पणी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट में अफगानिस्तान के लिए 2.5 करोड़ डालर के विकास सहायता पैकेज के प्रस्ताव के बाद आई है। भारत ने अफगानिस्तान को विकास सहायता में 200 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर नियंत्रण हासिल करने के बाद यह भारत के समर्थन का दूसरा वर्ष है। खामा प्रेस के मुताबिक, अफगानिस्तान ने विकास के लिए भारत के समर्थन की सराहना करते हैं।
अब राज्यसभा की फ्रंट रो में बैठेंगे चिदंबरम और दिग्विजय सिंह, मनमोहन सिंह की सीट हुई पीछे
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को राज्यसभा में बैठने की सीट को लेकर बदलाव किया गया है। राज्यसभा में अब चिदंबरम की बैठने की व्यवस्था में नया फेरबदल करके उन्हें फ्रंट रो में एक सीट आवंटित की गई है। जानकारी के मुताबिक, संसद के कुछ वरिष्ठ सदस्यों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और संसदीय दलों के योग्य नेताओं को फ्रंट रो की सीटें आवंटित की जाती हैं। सात बार के लोकसभा सांसद चिदंबरम संसद के अपर हाउस में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। फ्रंट रो में वैकेंसी कांग्रेस नेताओं एके एंटनी और आनंद शर्मा की रिटायरमेंट के साथ आई थी। चिदंबरम का प्रमोशन वित्तीय वर्ष 2023-24 के आम बजट पर बहस से पहले हुआ है। इसके साथ ही वह विपक्ष के प्रमुख वक्ताओं में से एक हैं।