परीक्षा के पहले 35 हजार शिक्षकों के होंगे तबादले

भोपाल/मंगल भारत। प्रदेश में बीच सत्र में यानी की वार्षिक

परीक्षा से पहले एक बार फिर से शिक्षकों के तबादले करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह तबादले उन शिक्षकों के किए जा रहे हैं तो सरप्लस बने हुए हैं। इनमें कई आला अफसरों व रसूखदारों के परिजन भी शामिल हैं। अब सबकी निगाहें ऐसे ही शिक्षकों पर लगी हुई हैं। अगर राजधानी भोपाल की ही बात की जाए तो शहर में विभाग द्वारा किए गए ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल से स्कूलों में बीस फीसदी अमला ज्यादा हो गया है। राजधानी के करीब साढ़े पांच हजार शिक्षकों में 1078 शिक्षक सरप्लस है। लोक शिक्षण संचालनालय ने राजधानी समेत प्रदेश भर के जिलों में सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी दी है। प्रदेश भर में जिलों में करीब 35 हजार शिक्षक सरप्लस है। अब इन शिक्षकों की जिले के बाहर पदस्थापना की जानी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने बीते साल नई ट्रांसफर पालिसी जारी की थी। जिस पर इस वर्ष से अमल करना शुरू किया जा रहा है। इन सभी सरप्लस शिक्षकों से दावे-आपत्ति मांगे है। दांवे- आपत्ति का निराकरण के बाद सरप्लस शिक्षकों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। इसके बाद इन शिक्षकों को जिन जिलों में शिक्षकों की कमी है, वहां उनकी पदस्थापना की जाएगी। राजधानी समेत प्रदेश भर में सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी होने के बाद अब नाम कटवाने की जुगाड़ शुरू हो गई है। राजधानी में ही जारी शिक्षकों की सूची में कई अधिकारियों की पत्नियां शामिल है।