मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश आईपीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए.
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आईपीएस अधिकारी जनता के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहें। उन्होंने सभी आईपीएस अधिकारियों और उनके परिवारजन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी निरोगी रहें, सबका मंगल और कल्याण हो और अपने कर्त्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान पुलिस ऑफिसर्स मेस में मध्यप्रदेश आईपीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आईपीएस अधिकारी कर्त्तव्य निर्वहन के साथ खुशियों के पल निकालते रहें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देख कर मन प्रसन्न हो गया है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले आईपीएस अधिकारियों और उनके परिजन को प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और परिवारजन द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गईं। मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, मध्यप्रदेश आईपीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विपिन माहेश्वरी सहित अन्य आईपीएस अधिकारी और उनके परिवारजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जूरी के अध्यक्ष श्री राजीव वर्मा को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।