प्रवेशन लैंगिंग हमला का आरोपी गिरफतार .रामपुर नैकिन.सीधी.

मंगल भारत सीधी. रामपुर नैकिन. प्रवेशन लैंगिंग हमला का आरोपी गिरफतार .

मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश व‌ आदेश के अनुपालन पर जिसमें नाबालिक के प्रकरण में विशेष टास्क फोर्स गठित कर दस्तयाबी हेतु निदेश के परिपालन पर व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमान मुकेश कुमार श्रीवास्तवजी के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट श्री विवेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन श्री सुधान्सु तिवारी के निर्देश पर थाना रामपुर नैकिन के अपराध क 980/2022 धारा 363 ता हि व गुम इंसान क 105/2022 के नाबालिक गुमशुदा के प्रकरण को गंभीरता व संवेदनशीलता पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5 ईनाम घोषित किए तथा तत्परता से नाबालिक अपहर्ता की दस्तयाबी तथा आरोपी गिरफतारी‌ हेतु कार्य दल गठित कर कार्रवाई त्वारित प्रभावी विधिक कार्यवाही के पालन पर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन के श्री सुंधाशु तिवारी के द्वारा टास्क फोर्स टीम गठित कर जिसमें कार्य दल ने अपहर्ता को‌ दस्तयाब कर धारा 161 जा फौज व 164 जा‌ फौ कथन कराकर और कथन व अनुसंधान में प्राप्त साक्ष्य सुसंगत तथ्य से आरोपी शौलेन्द उर्फ छोटू साकेत पिता जगन्नाथ साकेत उम्र 20 वर्ष साकिन कंधवार थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के द्वारा अपहर्ता ‌नाबलिक को बहला फुसलाकर कर कई बार‌ नाबालिक अपहर्ता के साथ प्रवेशन लैंगिंग हमला करने पर उक्त आरोपी के विरुद्ध तथ्य व‌ साक्ष्य पाये जाने पर धारा 366-ए,376(2)एन IPC व 5(L)/6 पाक्सो‌ एक्ट बढाई‌‌ जाकर उक्त आरोपी को‌ दिनांक 08/02/2023 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय विशेष न्यायालय पास्को‌ एक्ट अन्तर्गत सीधी में पेश किया गया जिसमें उक्त आरोपी का‌ जेल वारंट बनने पर पड़रा जेल सीधी ‌दाखिल किया गया ‌ प्रकरण मे‌ श्री सुंधाशु तिवारी थाना प्रभारी जी के निर्देश पर साइबर सेल व आधोलिखित टास्क फोर्स के द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता ‌गभीरता को दृष्टिगत रखते हुए विशेष रूचि लेकर दस्तयाबी व अनुसंधान तथा गिरफ्तारी कार्यवाही में उप निरीक्षक इंद्राज सिंह महिला उप निरीक्षक निर्भया शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक शत्रुघन भारती प्रधान आरक्षक 392 महेन्द्र विश्वकर्मा आर 493 नंदकिशोर मीणा सैनिक 195 चक्रधर मिश्रा के द्वारा सम्पादित किया गया.