महाविद्यालय के छात्रों के परीक्षा परिणाम को लेकर कुलपति से मिला एनएसयूआई प्रतिनिधि मंडल .
सीधी जिले के रामपुर नैकिन महाविद्यालय के छात्रों के परीक्षा परिणाम में हुई धांधली को लेकर एनएसयूआई लगातार प्रयासरत रही है जिसके चलते महाविद्यालय के छात्रों के परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित हुए हैं परन्तु परीक्षा परिणाम में फिर से विश्वविद्यालय द्वारा अनियमितता की गई है कुछ छात्रों के रिजल्ट जारी नहीं हुए तो कुछ के रिजल्ट में आज भी विथहेल्ड दिखा रहा है हैरानी की बात ये है की पूरक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय ने तिथि सुनिश्चित कर कर रखी परन्तु छात्रों को यह पता नहीं है की वह कौन से विषय पर पूरक है आपको बता दें की आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के निर्देश पर छात्रों की समस्या को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सचिव विनय सिंह के नेतृत्व में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य से बंद कमरे में मुलाक़ात कर छात्रों की समस्यायों के निदान हेतु अपनी बात रखी गई उक्त जानकारी प्रदेश सचिव विनय सिंह ने बताया की कुलपति ने संगठन की बात को बहुत ही गंभीरता से सुना और अपने सम्बंधित विभाग के अधिकारिओं को तत्काल संज्ञान में लाया और उन्होंने कहा की छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा पूरी पारदर्शिता से छात्रों के परीक्षा परिणाम अतिशीघ्र पुनः जारी किया जायेगा l भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से विनोद मिश्रा हरिओम पाण्डेय अक्षय द्विवेदी अनुराग अग्निहोत्री आदि ने कुलपति के सामने अपनी बात रखी .