पीएम-किसान निधि: आज जारी होगी 13वीं किस्त, आठ करोड़ किसान होंगे लाभान्वित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पीएम-किसान निधि के तहत देशभर के आठ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपये जमा कराएंगे। मोदी कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित समारोह में पीएम-किसान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे। इससे किसानों को आगामी फसल के लिए बंदोबस्त करने में सहूलियत मिलेगी। प्रत्येक सीजन की खेती प्रारंभ होने से पहले सरकार हर किसान के बैंक खाते में दो हजार रुपये की किस्त जमा करा देती है। इससे किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये की सीधी मदद मिल जाती है। समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित होंगे। योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नागरिकों की जान व संपत्ति की सुरक्षा सरकार का परम कर्तव्य
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार के लिए हर समय सभी नागरिकों और अन्य लोगों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा करना परम कर्तव्य है। खंडपीठ ने कहा कि जहां कहीं भी कोई कानून अपने हाथों में लेता है, आपराधिक कानूनों का प्रभाव कम होगा। जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की खंडपीठ ने यह टिप्पणी हरियाणा के झज्जर कोर्ट में लंबित एक आपराधिक मामले को दिल्ली की अदालत में हस्तांतरित करने से पहले की। सुनील सैनी के नेतृत्व में झज्जर के 38 लोगों ने याचिका हस्तांतरण के लिए अपील की थी। इन लोगों की संपत्ति को 2016 में जाट समुदाय के लोगों के आंदोलन के दौरान तहस-नहस किया गया था।
वुहान की लैब में ही बना था कोरोना वायरस अमरीकी ऊर्जा विभाग ने बताई पूरी घटना
दुनिया भर में कोरोना का कहर किसी से छिपा नहीं है। भले ही कई देशों ने वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली हो, लेकिन आज भी कोरोना का एक भी मामला स्वास्थ्य एजेंसियों की चिंता बढ़ा देता है। दुनियाभर की जांच एजेंसियां कोरोना की उत्पत्ति को लेकर चीन को जिम्मेदार मानती हैं। दावा किया जाता है कि चीन की वुहान लैब में यह वायरस बनाया गया था। चीन इन आरोपों को लगातार खारिज करता रहा है। उसका कहना है कि यह वायरस उसकी लैब में नहीं बना, बल्कि बाहर से आया। कई जांच एजेंसियों ने ऐसे कई सबूत पेश किए, जिससे पूरा शक चीन पर ही जाता है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग ने नया खुलासा किया गया है। ऊर्जा विभाग ने कहा है कि सबसे अधिक संभावना इस बात की है कि कोरोना वायरस चीन की एक प्रयोगशाला से उत्पन्न हुआ है।
पाकिस्तान सुपर लीग के बीच गद्दाफी स्टेडियम से लाखों के सीसीटीवी कैमरा चोरी
पाकिस्तान सुपर लीग में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है। खबरों के अनुसार इस टूर्नामेंट के बीच गद्दाफी स्टेडियम से लाखों रुपये की चोरी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या गद्दाफी स्टेडियम के अधिकारियों की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कथित तौर पर गद्दाफी स्टेडियम से सीसीटीवी कैमरे, स्टेडियम में रोशनी के लिए लगे जनरेटर की बैटरी और सीसीटीवी कैमरों की फाइबर केबल के साथ कुछ अन्य चीजें भी चोरी हो गई हैं। चोरी हुई चीजों की कीमत 10 लाख पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार गद्दाफी स्टेडियम के अधिकारियों ने गुलबर्ग पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत की है।