प्रदेश में किया जाएगा हिमाचल फार्मूला लागू….
भोपाल.मंगल भारत। प्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा लागू की जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की काट के रुप में कांग्रेस प्रदेश में हिमाचल फार्मूला को लागू करने का वादा करने की तैयारी में है। इसके तहत प्रदेश में हर महिला को एक की जगह डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसका उल्ल्ेाख कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में करेगी। दरअसल कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार की लाडली बहना योजना की काट करने पर भी मंथन किया गया। इस योजना को चुनावी दृष्टि से प्रदेश सरकार की बेहद अहम योजना माना जा रहा है। राजनैतिक विश्लेषक भी इसे मास्टर स्ट्रोक के रुप में बता रहे हैं। इस योजना के तहत जून से प्रदेश की गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर बीते शाम हुई विधायक दल की बैठक में इस संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई। इसमें सर्वसम्मति से बजट सत्र में सरकार से 18 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने का निर्णय लिया गया। नाथ ने कहा कि सत्र के दौरान सभी विधायक सदन में मौजूद रहें। जनता से जुड़े मुद्दों को पूरी ताकत से उठाएं। राज्यपाल के अभिभाषण और विभागों के बजट पर चर्चा में सभी विधायक हिस्सा लें। भाजपा प्रयास करेगी कि बजट सत्र जल्द से जल्द समाप्त हो जाए और इसके लिए वह कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास करेगी, इसलिए विधायक सदन में जोश में होश न खोएं। उन्होंने कहा कि विधायक अभी से क्षेत्र में सक्रिय हो जाएं। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिन में शिवराज सिंह चौहान ने 12 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा कर दी है। इन घोषणाओं पर अमल में लाने विधानसभा चुनाव में सिर्फ आठ महीने बचे हैं, इनके लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं है और इसी अवधि में सरकार ने 10 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज ले लिया।
सरकार के कार्यकाल का लिया जाएगा हिसाब
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक तरुण भनोट ने कहा कि बैठक में फैसला किया गया है कि शिवराज सरकार के इस अंतिम बजट सत्र में उनके पूरे कार्यकाल का हिसाब लिया जाएगा। शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार के दौरान चालू की गई जन कल्याण की योजनाएं बंद कर दी है। विधायक विनय सक्सेना ने कहा भाजपा सरकार में प्रदेश बेरोजगारी, महिला उत्पीडऩ, आदिवासी अत्याचार और पूरे देश में कर्ज लेने में नंबर वन राज्य बन गया है। बैठक को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, विधायक बाला बच्चन, जीतू पटवारी, संजय यादव आदि ने संबोधित किया। विधायकों ने संकल्प लिया कि वे बजट सत्र में जोरदार ढंग से जनता की आवाज उठाएंगे। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी व कांतिलाल भूरिया भी मौजूद थे।
किए जा रहे लगातार वादे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा बीते दो माह से लगातार एक के बाद एक वादे प्रदेश की जनता से किए जा रहे हैं। उनके द्वारा किए जाने वाले एलानों से प्रदेश में राजनैतिक हलचल मची हुई है। वे अब तक पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और किसानों की कर्जमाफी जैसे वादे कर चुके हैं।