रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा अबैध कोरेक्स का बिक्रेता से 1030 शीशी जप्त.सीधी.

मंगल भारत।सीधी।रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा अबैध कोरेक्स का बिक्रेता से 1030 शीशी जप्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजने प्रकरण मे जप्त मशरुका 1564970- (पन्द्रह लाख चौसठ हजार नौ सौ सत्तर ) रुपये

पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के परिपालन पर एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमान मुकेश कुमार श्रीवास्तवजी के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री विवेक गौतम के मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए तत्परता से त्वारित प्रभावी कार्रवाई के निर्देश के परिप्रेक्ष्य के पालन पर

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण दिनांक 02/03/2023 को जरिये मुखविर सूचना मिली की एक पिकअप वाहन से अबैध कोरेक्स बोरियों में भर कर रायखोर के विजय शुक्ला पिता रामावतार शुक्ला के घर में अबैध कोरेक्स उतारा गया है इस सूचना पर थाना प्रभारी श्री शुधांशु तिवारी के नेतृत्व मे उप निरीक्षक इन्द्राज सिंह सउनि रामबाबू दीपांकर, सउनि राजकुमार सिंह, सउनि राजकुमार वर्मा, सउनि चक्रधर प्रजापति, सउनि प्रदीप सिंह ,सउनि संजय सोनी ,प्रधान आरक्षक 402 रामनरेश ठकुरिया नायक 50 शशिसेखर उपाध्याय , सैनिक 152 राजमणि विश्वकर्मा तथा प्रायवेट चालक प्रमोद कुमार द्विवेदी टीम द्वारा रेड कार्यवाही आरोपी संदेही विजय शुक्ला के घर मे की गई जो पुलिस को देखकर आरोपी विजय शुक्ला घर के पीछे से भागने लगा जो टीम के द्वारा पकड कर उसके कब्जे से तीन नग खाकी रंग की बोरियों के अन्दर 100-100 ML वाली आनरेक्स कफ सिरप की 945 शीशियां एक सफेद रंग की बोरी के अन्दर 100-100 ML वाली MUCUD COUGH SYRUP की 85 शीशियां एवं अवैध कोरेक्स मे प्रयुक्त मोबाइल गवाहो के समक्ष जप्त कर पूछताछ की गई जो बताया कि विवेक यादव साकिन सजहा हाल रामपुर नैकिन कोलान बस्ती अपने घर से उक्त अबैध कोरेक्स एक नया वाहन बिना नंबर मेरे घर मे विवेक यादव बगैरह माल उतारा है तथा बिधि प्रतिकूल बालक अनुज यादव पिता दिनेश यादव उम्र 16 वर्ष जो अपने अशोक लिलैण्ड से विवेक यादव के घर से अबैध कोरेक्स परिवहन कर विजय शुक्ला के यहाँ माल उतारा था तथा उक्त बालक से अबैध कोरेक्स मे प्रयुक्त अशोक लिलैण्ड बिना नंबर का व अबैध कोरेक्स मे प्रयुक्त मोबाइल एवं भाडा एवं अबैध कमाई का 5970 रुपये व अशोक लिलैण्ड कीमती 12 लाख रुपये का जप्त किया गया है प्रकरण मे सप्लायर विवेक यादव पिता हीरालाल यादव साकिन सजहा हाल कोलान बस्ती रामपुर नैकिन
एवं उक्त के द्वारा अवैध कोरेक्स के व्यापार बित्त पोषण करने और अपराधियों को संश्रय देने एवं दुष्प्रेरण और अपराधिक षडयंत्र किये है जिसमें एम.आर. रावत निवासी इन्दौर एवं एक अन्य व्यक्ति करीबन 21 वर्ष आरोपी विवेक यादव का साथी वाहन स्वामी अशोक लिलैण्ड शिवम यादव पिता ओंकार यादव सा. घुघुटा के व कुल 06 आरोपियो के विरुध्द धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट 1949 , 8/21, 22, 27ए, 29, 43 एनडीपीएस एक्ट 1985, 4/181, 5/180, 39/192 एमव्ही एक्ट का अपराध घटित करना पाया गया है उक्त लोग अवैध कोरेक्स का व्यापार कर लोगो को अवैध कोरेक्स करते है प्रकरण मे आरोपी विजय कुमार शुक्ला पिता रामावतार शुक्ला उम्र 35 वर्ष सा. रायखोर थाना रामपुर नैकिन को दिनांक 03/03/2023 को गिरफ्तार किया गया है प्रकरण में विधि विरुध्द बालक अनुज यादव पिता दिनेश कुमार यादव उम्र 16 वर्ष 5 माह सा. घुघुटा को हिरासतनामा मे लेकर विधिक कार्यवाही अनुसंधान उपरान्त मुख्य आरोपी विजय शुक्ला को माननीय विशेष न्यायालय अन्तर्गत एनडीपीएस एक्ट न्यायालय सीधी एवं विधि के प्रतिकूल बालक अनुज यादव किशोर न्यायालय सीधी पेश किया गया जिनका वारंट बनने पर माननीय मुख्य आरोपी विजय शुक्ला को पडरा जेल दाखिल किया गया एवं विधि के प्रतिकूल बालक अनुज यादव को बाल संप्रेक्षण ग्रह रीवा पेश किया जा रहा है
प्रकरण मे जप्त मशरुका
(1) 3 खाखी बोरी के अन्दर अबैध आंनरेक्स कोरेक्स 945 शीशी 100-100 ML की कीमती करीबन 2,83,500/-( दो लाख तिरासी हजार पाँच सौ )रुपये
(2) एक सफेद बोरी के अन्दर MUCUD COUGH SYRUP 85 शीशी 100-100 ML की कीमती करीबन 25,500/- (पच्चीस हजार पाँच सौ) रुपये
(3) अबैध कोरेक्स एवं MUCUD COUGH SYRUP में परिवाहन युक्त अशोक लिलैण्ड DOST STRONG नया बिना नंबर के सफेद कलर कीमती 1200000/- (बारह लाख ) रुपये
(4) अबैध कोरेक्स मे भाडा व कमाई 5970/- (पांच हजार नौ सौ सत्तर) रुपये
(5) बिधि विरुध्द बालक अबैध कोरेक्स मे मोबाइल बातचीत मे प्रयुक्त एक नग मोबाइल realme narzo कम्पनी का कीमती 20,000/- (बीस हजार )रुपये
(6) आरोपी विजय शुक्ला का अबैध कोरेक्स में बातचीत एवं रकम ट्रान्सफर का प्रयुक्त मोबाइल VIVO कम्पनी का कीमती 30,000/- (तीस हजार )रुपये
कुल कीमती मश्रुका- 1564970- (पन्द्रह लाख चौसठ हजार नौ सौ सत्तर ) रुपये
प्रकरण मे गिरफ्तारी एवं कार्यवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक श्री शुधांशु तिवारी के नेतृत्व टीम मे उप निरीक्षक इन्द्राज सिंह कायमीकर्ता ,सउनि रामबाबू दीपांकर, सउनि राजकुमार सिंह, सउनि राजकुमार वर्मा, सउनि चक्रधर प्रजापति, सउनि प्रदीप सिंह ,सउनि संजय सोनी ,प्रधान आरक्षक 402 रामनरेश ठकुरिया नायक 50 शशिसेखर उपाध्याय , सैनिक 152 राजमणि विश्वकर्मा तथा प्रायवेट चालक प्रमोद कुमार द्विवेदी कार्य सराहनीय रहा.