भड़कीं ममता बनर्जी बोलीं- चाहें तो मेरा सिर काट दें, लेकिन नहीं दे पाएंगे ज्यादा डीए

भड़कीं ममता बनर्जी बोलीं- चाहें तो मेरा सिर काट दें, लेकिन नहीं दे पाएंगे ज्यादा डीए
पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के कर्मचारी केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे विपक्ष समर्थित विरोध प्रदर्शन बताते हुए नाराजगी जाहिर की। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार के पास कर्मचारियों को अधिक पैसे देने के लिए अब फंड नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी उनका सिर भी काट दें, तब भी सरकार उन्हें अधिक महंगाई भत्ता नहीं दे सकती। पश्चिम बंगाल में संग्रामी जौथा मंच समेत कर्मचारियों के कई संगठन केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मुद्दे पर ममता बनर्जी बजट सत्र में चर्चा के दौरान विधानसभा में बोल रही थीं।

एच3एन2 भी कोरोना की तरह फैलता हैबुजुर्गों को ज्यादा खतरा
देश में एच3एन2 वायरस के मामलों में तेजी को देखते हुए, जो चिंता का कारण बन गया है, श्वसन तंत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह वायरस हर साल इस समय के दौरान उत्परिवर्तित होता है और बूंदों के माध्यम से फैलता है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पूर्व निदेशक ने कहा, ‘तो, वर्तमान में हम इन्फ्लूएंजा के मामलों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं, जिसमें मूल रूप से बुखार, गले में खराश, खांसी, शरीर में दर्द और नाक बहता है और यह एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, जिसे हम हर साल इस समय के दौरान देखते हैं। लेकिन यह वायरस समय के साथ खुद में बदलाव लाता है, यह समय के साथ उत्परिवर्तित होता है और जिसे हम एंटीजेनिक ड्रिफ्ट कहते हैं।
आरएसएस को राहुल ने बताया फासीवादी संगठन, मुस्लिम ब्रदरहुड से की तुलना
राहुल गांधी ने लंदन स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया लेकिन वह खराब था। तभी उन्होंने कहा कि हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं। लेकिन फिर भी आप उन्हें चालू नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि भारत में डेमोक्रेटिक कॉम्पटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। इसका कारण आरएसएस नाम का एक संगठन है। यह एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग संभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है।राहुल गांधी ने कहा कि मैं जब भी संसद में अपनी बात रखता हूं तो वहां ऐसा कई बार हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में विपक्ष का दमन किया जा रहा है।

होली पर जैकलीन के लिए तिहाड़ से सुकेश ने लिखा प्यार भरा खत, कहा- लव यू माई बेबी
मनीलॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामले में आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से पत्र लिखकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को होली की शुभकामनाएं दीं हैं। चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल दोनों को दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2022 में धोखाधड़ी के मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। सुकेश ने पत्र में लिखा, ‘सबसे शानदार इंसान, अमेजि़ंग, मेरी सबसे खूबसूरत जैकलीन को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।Ó पत्र में उसने लिखा, ‘रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं उन्हें 100 बार वापस लाऊंगा। मैं इसको सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जि़म्मेदारी भी है।

भाजपा को हराने के लिए खास रणनीति बना रही कांग्रेस, खडग़े ने किया प्लान का खुलासा
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी सत्ता बचाने की कोशिश में जुटी है तो कांग्रेस दोबारा सत्ता पर काबिज होने के लिए प्लान बना रही है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने पार्टी के प्लान का खुलासा किया, जिसके जरिए कांग्रेस कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाकर अपनी सरकार बनाना चाहती है। इसके साथ ही खडग़े ने कर्नाटक में रैली के दौरान राज्य की जनता से वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सभी वर्गों और राज्य के विकास के लिए काम किया जाएगा। खडग़े ने एक बैठक के दौरान कहा, भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी देश के विभिन्न राजनीतिक दलों को एकजुट करने का हर संभव प्रयास कर रही है। हम भाजपा के खिलाफ एक साथ मिलकर लड़ाई लडऩे के लिए विभिन्न दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं।