पानी भरने को लेकर हुआ दो पक्षों में खूनी संघर्ष तलवार और फरसे से किया वार 4 लोग घायल.
सीधी जिले की रामपुर नैकिन थाना अं@तर्गत ग्राम भितरी में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया जिसकी वजह से दो पक्षों में मारपीट होने लगी। इतना ही नहीं बल्कि दूसरे पक्ष में तलवार और फरसे से हमला कर दिया। हमला इतना भयावह था कि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनका इलाज रामपुर नैकिन अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भितरी के वार्ड नंबर 1 के रहने वाले साकेत परिवार आपस में हैंडपंप में पानी भरने को लेकर झगड़ा करने लगे। झगड़े की वजह से 4 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें रामपुर नैकिन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिनमें से एक व्यक्ति की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर है जिसे रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।