सबसे आगे विराट: कोहली का ब्रैंड एंडोर्समेंट का एक दिन का चार्ज 7.5 से 10 करोड़.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का बल्ला जैसे क्रिकेट की पिच पर जमकर बोलता है। ठीक उसी तरह एडवरटाइजमेंट मार्केट में भी उनका सिक्का खूब चल रहा है। पिछले कुछ समय के दौरान कोहली के परफॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव जरूर देखा गया है लेकिन उन पर ऐड कंपनियों का भरोसा लगातार बना हुआ है। कहा जाता है कि कोहली ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए एक दिन के 7.5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। यही वजह है कि वे आज भी ब्रँड एंडोर्समेंट मार्केट पर राज कर रहे हैं। वे स्पोट्र्स से लेकर ऑटो तक, फैशन से लेकर टेक्नोलॉजी तक, हर सेक्टर के ब्रैंड के चहेते बने हुए हैं। विराट कोहली करीब 30 ब्रैंड्स से जुड़े हुए हैं। इनमें प्यूमा स्पोर्ट्स वियर, हीरो टू-व्हीलर्स, एमआरएफ टायर, ऑडी कार, जैसे लेबल शामिल हैं।
आपदा बरकरार: भूकंप के झटकों से हिली राजस्थान और अरुणाचल की धरती
राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अरुणाचल के चांगलांग में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है, जबकि राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण फिलहाल किसी भी जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। अरुणाचल के चांगलांग में दो दिन पहले गुरुवार को भी भूकंप के झटके लगे थे। भूकंप 10 किमी की गहराई पर दोपहर 2 बजे के करीब आया था। वहीं, भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई थी। इस भूकंप में भी किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ था। वहीं अमेरिका के मिसिसिपी में शनिवार को आए बवंडर ने भारी तबाही मचाई है।
कोरोना से निपटने के लिए 3-1 फॉर्मूला: कोविड की अचानक बढ़ी रफ्तार से एक्शन में सरकार
देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के दूसरे हिस्सों में कोरोना के केस अब मेडिकल एक्सपट्र्स की टेंशन बढ़ाने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना के 139 नए केस सामने आए, तो वहीं देशभर में 1590 नए मरीज मिले थे। भारत में अब कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 8601 हो गई है। देशभर में 146 दिन बाद एक दिन में इतने मरीज मिले थे। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर दी है। कोविड से बचने के लिए 3-टी का फॉर्मूला सुझाया गया है। ये 3-टी ट्रैकिंग, टीकाकरण और टेस्टिंग है। वहीं दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा एच3-एन2 के बढ़ते केसों के बीच किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा करने के लिए आज मॉक ड्रिल होगी।
हथियार मिलने के बावजूद अमृतपाल पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया: असदुद्दीन ओवैसी
वारिस पंजाब दे संगठन का चीफ अमृतपाल सिंह लगातार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश के लिए विभिन्न राज्यों की पुलिस की टीमों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। ऐसे में अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमृतपाल सिंह को लेकर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने ट्वीट कर एक के बाद एक तीन सवाल पूछे हैं। उन्होंने पहला सवाल उठाते हुए कहा कि भारी मात्रा में हथियार बरामद होने के बावजूद अमृतपाल के खिलाफ यूएपीए का केस दर्ज क्यों नहीं किया गया?