एक अप्रैल से यूपीआई से लेन-देन पड़ेगा महंगा 2000 से ज्यादा के पेमेंट पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज.
दो दिन बाद यानी 1 अप्रैल 2023 से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत के साथ ही यूपीआई से लेन-देन भी महंगा होने वाला है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पेमेंट को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें अप्रैल की पहली तारीख से यूपीआई से होने वाले मर्चेंट पेमेंट पर पीपीआई चार्ज लगाने की सिफारिश की गई है। एनपीसीआई ने इंटरचेंज लगाया जा सकता है। ये चार्ज 0.5-1.1 फीसदी लगाए जाने की सिफारिश की गई है। सर्कुलर में यूपीआई के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 1.1 फीसदी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानि पीपीआई लगाने का सुझाव दिया गया है। यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को देना पड़ेगा।
फिर डराने लगा कोरोना! 1 दिन में दिल्ली में 214 तो महाराष्ट्र में 450 नए केस से हडक़ंप
देश की राजधानी दिल्ली के साथ महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढऩे लगा है। दोनों जगह नए मामलों की रफ्तार डराने वाली है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में एक बार फिर नए मामलों में उछाल दर्ज किया गया है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 214 नए मामले सामने आये हैं। इस कारण संक्रमण दर बढक़र 11.82 प्रतिशत हो गई है। वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 450 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों ने पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार मंगलवार को 200 का आंकड़ा पार किया।
महाराष्ट्र में सावरकर पर रार, सीएम, डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने बदली डीपी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के अन्य नेताओं ने वीडी सावरकर के समर्थन में ‘गौरव यात्रा’ से पहले उनकी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी पर लगाया। भारतीय जनता पार्टी और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने घोषणा की है कि देश में सावरकर के योगदान का सम्मान करने तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की द्वारा उनकी आलोचना के जवाब में 30 मार्च से महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी। उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने हस्तक्षेप करके कांग्रेस नेतृत्व को इस मुद्दे पर शिवसेना की चिंताओं से अवगत कराया है।
1 अप्रैल से बुखार की पैरासिटामोल समेत 900 दवाओं के 12 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम
देश में 1 अप्रैल से महंगाई का एक और झटका लोगों को लगने वाला है। लोगों को अब कई जरूरी दवाओं के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। एक अप्रैल से पेन किलर से लेकर एंटीबायोटिक समेत कई जरूरी दवाओं की कीमत बढऩे वाली है। जरूरी दवाओं की कीमतों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी तय की गई है। पेन किलर, एंटी इंफेक्शन और दिल की बीमारियों की दवाइयों से लेकर एंटीबायोटिक दवाओं की कीमतें उनमें शामिल हैं जिनकी कीमत 1 अप्रैल से बढ़ने जा रही है। सरकार ने दवा कंपनियों को एनुअल होलसेल प्राइस इंडेक्स में बदलाव के अनुरूप दवा की कीमतें बढ़ाने की अनुमति दे दी है। जिन दवाइयों की कीमतें बढ़ेंगी, उनमें पेरासिटामोल भी शामिल है, जिसका सामान्य बुखार और दर्द में इस्तेमाल होता है।