गड़हरा में मनाया गया लाडली लक्ष्मी उत्सव. सीधी.

गड़हरा में मनाया गया लाडली लक्ष्मी उत्सव
सीधी.

जनपद रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत गड़हरा राघोभान सिंह में बड़े ही धूम धाम से लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया आज के कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ पा रही बेटियों को चंदन चुनरी, कांपी ,पेन ,फल उपहार स्वरूप ग्राम पंचायत के द्वारा दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु शर्मा द्वारा कहा गया कि लाडली योजना तभी सार्थक होगी .

जब अभिभावक अपनी वेटियो को उच्च शिक्षा प्रदान करवाएंगे तथा बेटी को पढ़ा लिखा के खुद पैरों में खड़ा होकर अपना एवं समाज का प्रतिनिधित्व करेगी आज के कार्यक्रम में सरपंच विद्यावती बैश उप सरपंच रामरहिश त्रिपाठी सचिव रामदास नामदेव समाजसेवी विष्णु शर्मा विनोद त्रिपाठी महेश बैश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया द्विवेदी ललिता द्विवेदी सुशीला त्रिपाठी संतोष द्विवेदी सुरेश साकेत कमलेश द्विवेदी सहित सैकड़ों की तादात में महिला लाडली लक्ष्मी बेटियां उपाथिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाई।