यूथ फाउंडेसन अमिलई द्वरा रात्रि कालीन क्रिकेट का हुआ शुभारंभ.सीधी.

यूथ फाउंडेसन अमिलई द्वरा रात्रि कालीन क्रिकेट का हुआ शुभारंभ.

तहसील रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलाई में यूथ फाउंडेसन क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में किया जा रहा है जो शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक मैच होते है आपको बता दे कि यूथ फाउंडेसन की यह पहल रात्रि कालीन क्रिकेट मैच अपने रामपुर नैकिन अंतर्गत पहली बार हो रहा है जिसमे क्रिकेट खिलाड़ी बड़े शहरों की तर्ज पर बड़ी लाइट में अपने गांव में खेल किया जाना संभव हुआ है इस पहल से खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है वही इस क्रिकेट में भाग लेने के लिए दूर दूर की टीम हिस्सा ले रही है .

वही क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, समाज सेवी, प्रशासनिक अमला यूथ फाउंडेसन क्रिकेट मैच देखने और अपना सहयोग प्रदान करने हर रोज पहुँच रहे है वही इस खेल के संरक्षक विष्णु शर्मा द्वारा खेल देखने और सहयोग करने की अपील की है।