रात्रि कालीन क्रिकेट मैच देखने पहुँचे थाना प्रभारी रामपुर नैकिन. सीधी.

रात्रि कालीन क्रिकेट मैच देखने पहुँचे थाना प्रभारी रामपुर नैकिन.

यूथ फाउंडेशन अमिलई द्वारा आयोजित रात्रि कालीन टी10क्रिकेट मैच के चौथे दिन थाना प्रभारी रामपुर नैकिन,श्री सुधांशू तिवारी ,पंकज परेता लोक अभियंता अधिकारी रामपुर नैकिन समाजसेवी,व अधिबक्ता अम्बुज पांडेय, लवकेश पाठक,विनय मिस्र के गरिमामयी उपस्तिथि चौथे दिन का टॉस मुख्यातिथि के हाथों से किया गया अम्बुज पांडेय ने ऐसे आयोजनों को एकता,समरसता,सहयोग,सदाचार,भाईचारा के भाव को उत्पन्न करने के लिए क्षेत्र के युवाओं की अच्छी पहल होने की बात कही है वही .

दिनांक 5मई का मैच मऊ vs बुडगौना के बीच खेला गया जिसमें मऊ टीम विजेता रही कल के मैच में मऊ टीम के खिलाड़ी अंबुज पांडे 20 गेंद में 55 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।