शिवराज ने भ्रष्टाचार पर… दिखाया रौद्र रूप

सरकार ऐसे मामलों में बेहद सख्त रुख अपनाने जा रही है

भोपाल/मनीष द्विवेदी।मंगल भारत। बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार के मामले में बेहद रौद्र रुख दिखा रहे है। शायद यही वजह है कि अफसरों को न चाहते हुए भी ऐसे मामलों में कार्रवाई करनी पड़ रही है। लंबे समय बाद यह देखने में आया है कि भ्रष्टाचार के मामले में किसी अफसर को सेवा से बर्खास्त किया गया हो। सरकार ने बीते रोज उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन को बर्खास्त कर दिया है। करीब दो माह पहले उनका एक आडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे। खास बात यह है कि जैन के मामले में विभागीय जांच दो माह में ही पूरी कर ली गई, जिसके बाद ही उनकी बर्खास्तगी कर दी गई है। जिस तरह से जैन के खिलाफ कार्रवाई की गई, उससे लग रहा है कि सरकार ऐसे मामलों में बेहद सख्त रुख अपनाने जा रही है। शायद यही वजह है कि हाल ही में एक माह में 75 मामलों में 119 शासकीय सेवकों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृतियां प्रदान की गई हैं।
अब सीएमओ खुद रखेगा भ्रष्टों की कार्रवाई पर नजर
प्रदेश में भ्रष्ट अफसरों की फाइलों से जल्द ही धूल हटने वाली है। इसकी वजह है भ्रष्टाचार में फंसे अधिकारियों-कर्मचारियों के अभियोजन के मामलों को अब खुद मुख्यमंत्री सचिवालय देखेगा। गौरतलब है की प्रदेश में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज है, लेकिन इन अफसरों के खिलाफ पिछले कई सालों से अभियोजन की मंजूरी ही नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय के इस कदम से जहां भ्रष्टाचार के मामले में फंसे अफसरों की चिंताएं बढ़ गई हैं, वहीं लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू के अफसरों को उम्मीद है की अब जल्द ही अभियोजन की स्वीकृति मिल जाएगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने सरकार पर अनियमितता के दोषियों को बचाने के लिए अभियोजन की स्वीकृति न देने का आरोप लगाया था। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी समीक्षा शुरू की तो विभागों से स्वीकृतियां मिलने में तेजी आने लगी है। अभी लोकायुक्त में दर्ज लगभग सवा दो सौ और ईओडब्ल्यू के 90 प्रकरणों में अभियोजन की स्वीकृति लंबित है। इसके अलावा सीबीआई व अन्य जांच एजेंसियों के मामले लंबित भी हैं। अब एक जगह से सभी की निगरानी हो सकेगी। अकेले लोकायुक्त संगठन में लगभग 25 और ईओडब्ल्यू में 10 आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति लंबित है। कई अधिकारी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर स्वीकृति नहीं मिलने देते। यही कारण है कि 10 वर्ष से भी ज्यादा कुछ पुराने मामलों में स्वीकृति नहीं मिली है। स्थिति यह है कि 24 विभागों के 90 कर्मचारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज है, सरकार ने इन अफसरों के खिलाफ पिछले कई सालों से अभियोजन की मंजूरी ही नहीं दी है। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिनके खिलाफ 2017 में मामला दर्ज हुआ, मप्र में 2 बार सरकार बदल गई, इन अफसरों का कुछ नहीं बिगड़ा। आपको ये भी जानकर बड़ी हैरानी होगी कि मप्र में 2021 में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में पकड़े जाने के मामले साल 2020 के मुकाबले 65 फीसदी तक बढ़ गए, पूरे साल की भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा जबकि इनमें से 200 सरकारी अधिकारी और कर्मचारी तो रिश्वत लेते पकड़े गए थे।
महिला अफसर का भी हो चुका है ऑडियो वायरल
ग्वालियर शहर में परिवहन विभाग की महिला अधिकारी का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें मौके पर तैनात महिला अधिकारी डंपर चालक से रिश्वत की डील करती सुनाई दे रही हंै। महिला अधिकारी आडियो में कह रही है कि 5000 रुपये लगेंगे, रसीद नहीं मिलेगी और एंट्री होगी महीने की। यहां तक की महिला अधिकारी आडियो में मुख्यमंत्री की बात करते हुए यह कह रही हैं कि सीएम साहब आने वाले हैं, अपन से जितनी गाडिय़ों की लिस्ट मांगी है, उसमें इस गाड़ी का नंबर दे देंगे। अधिकारी के साथ एक और किरदार है, यह मोबाइल पर यह पूरी डील कर रहा है, उसकी बातचीत सुनते हुए ही वह मैडम का जिक्र कर रहा है, पास में खड़ी मैडम यह सब बोल रही हैं। इसके बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई । इसी तरह से कुछ सालों पहले एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। वह कथित वीडियो एक अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अफसर का बताया गया था। वायरल हो रहे वीडियो में अफसर अपने से आधी उम्र की युवती के साथ हमबिस्तर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो एक मकान के अंदर का है। इसे कब और किसने रिकॉर्ड किया था, यह तो पता नही है, लेकिन इस मामले में भी अफसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
घूस लेते पकडऩे पर भी हो गए पदोन्नत
प्रदेश में कई ऐसे अफसर भी हैं जो रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद अब भी मैदानी स्तर पर मलाईदार जगहों पर पदस्थ हंै। इनमें से कई को उनके विभाग के आला अफसरों ने ऐसे जगह पदस्थ कर दिया है, जिसे अघोषित रूप से पदोन्नति माना जाता है। ऐसे कई केस हैं, जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात को कमजोर कर रहे हैं। ऐसा ही उदाहरण है तत्कालीन एएसपी अनिता मालवीय और धर्मेंद्र छबई का है। उन पर कई साल पहले रेलवे थाना प्रभारी ने घूस मांगने का आरोप लगाया था। लोकायुक्त ने केस भी दर्ज किया। कोर्ट के आदेश के बाद रीइन्वेस्टिगेशन जारी है, लेकिन इस बीच अनिता और धर्मेन्द्र पदोन्नत होकर आईपीएस बन गए ।इसी तरह से उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में पदस्थ एसडीएम नीलांबर मिश्रा व सुरक्षा गार्ड चंद्रभान सिंह को 24 जुलाई 2019 को क्रेशर संचालन के बदले रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने पकड़ा था।