एसडीएम ने खोया आपा, तो महिला ने भी जड़ा थप्पड़

एसडीएम ने खोया आपा, तो महिला ने भी जड़ा थप्पड़

ग्वालियर जिले के भितरवार एसडीएम अश्वनी रावत का कब्जा हटाने के दौरान कब्जाधारियों से विवाद हो गया। इस दौरान एसडीएम ने एक युवक के साथ मारपीट और एक महिला से धक्का मुक्की कर दी। जब एसडीएम युवक को पीट रहे थे तो कब्जाधारी परिवार की एक महिला ने भी एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। घटना के समय एसडीएम पनिहार थाना क्षेत्र के घिरोली गांव नल जल योजना के तहत चल रहे कार्य का जायजा लेने गए थे। दरअसल यह नलकूप युवक की निजी जमीन पर खोद दिया गया था, जिसका युवक द्वारा विरोध किया जा रहा था।

5 दिवसीय होगा मानसून सत्र
मप्र विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 14 जुलाई तक हो सकता है। विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी है। ये सत्र पांच दिनी होगा, जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। यदि विधानसभा सत्र 10 से 14 जुलाई तक आहूत करने पर सहमति बनी, तो इसी सप्ताह एक दो दिन में विधानसभा सचिवालय अधिसूचना जारी कर सकता है। मानसून सत्र मौजूदा 15वीं विधानसभा का अंतिम सत्र भी हो सकता है। इसलिए सरकार इस सत्र में सभी जरुरी सरकारी कामकाज पूरा करेगी। सत्र में सत्र अनुपूरक बजट के अलावा आधा दर्जन विधेयक भी पेश कर सकती है।

टाइगर नहीं, मेरा विषय सिर्फ राजनीति
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की पिछले दिनों भोपाल में बैठक हुई। सांसद सुशील मोदी अथॉरिटी के सदस्य की हैसियत से बैठक में शामिल होने आए। बैठक के बाद मोदी से टाइगर संरक्षण को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने दो टूक कहा, टाइगर मेरा विषय ही नहीं है, मुझे सिर्फ राजनीति आती है। उस पर बात करना हो तो करिए। इस पर किसी ने पूछा, टाइगर आपका विषय नहीं तो एनटीसीए के सदस्य किसलिए बन गए? इसके बाद मोदी सरपट निकल गए।

ब्याज माफी के लिए आठ लाख डिफॉल्टर किसानों के आवेदन
कर्ज नहीं चुकाने वाले 8 लाख डिफॉल्टर किसानों ने ब्याज माफी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। बीते रोज समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आई। स्कीम में मार्च 2023 तक के किसान पात्र हैं। बैठक में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव, अपेक्स बैंक के एमडी पीएस तिवारी मौजूद रहे।