क्या आपकी अंतरात्मा मर गई कुछ तो काम करो.
हाईकोर्ट ने मंगलवार को शिक्षक के प्रमोशन मामले में शिक्षा विभाग के डायरेक्टर केके द्विवेदी को जमकार फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि क्या आप लोगों की अंतरात्मा मर चुकी है। गरीब लोग छोटे-छोटे काम को लेकर कोर्ट में भटक रहे हैं। एक व्यक्ति अपने प्रमोशन के लिए 15 साल से भटक रहा है। 2008 का प्रमोशन उसे 2023 में मिल रहा है। कोर्ट ने कहा कि दस दिन में याचिकाकर्ता को प्रमोशन के साथ पेंशन भी रिवाइज हो जाना चाहिए। अब याचिका की सुनवाई 12 जुलाई को होगी। मुरैना के रामदास शर्मा की 2007 में हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य के लिए पदोन्नति होनी थी। डीपीसी के बाद विभागीय जांच का हवाला देकर लिफाफा नहीं खोला गया। 2008 में शर्मा सेवानिवृत्त हो गए। जांच में कुछ नहीं पाया तो हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।
वीआईपी टिकट कोटा समाप्त
वन विभाग ने आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह की शिकायत पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फील्ड डायरेक्टर का वीआईपी टिकट कोटा समाप्त कर दिया है। अब इन टिकटों पर फैसला भोपाल से होना शुरू हो गया है। दरअसल मंत्री द्वारा रिजर्व प्रबंधन के खिलाफ वीआईपी टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत की गई थी। उल्लेखनीय है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की एंट्री शुल्क देकर टिकट से होती है। आकस्मिक अवसर पर किसी पर्यटक को एंट्री देने के लिए पार्क के फील्ड डायरेक्टर के पास भी अपने कोटे से हर प्रवेश द्वार पर दो-दो टिकट देने का अधिकार रहता है। बीते दिनों वहां एक वनकर्मी फील्ड डायरेक्टर के कोटे के टिकटों की कालाबाजारी करते पकड़ा गया था। इस पर राज्य सरकार ने जांच समिति गठित कर फील्ड डायरेक्टर से उसके कोटे वाले टिकट देने का अधिकार भी छीन लिया है।
भ्रष्टाचार पर कांग्रेस ने दी चुनौती
भाजपा द्वारा लगातार कांग्रेस पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता कहते हैं कि कांग्रेस राज में घोटाले हुए। भ्रष्टाचार हुआ तो सत्ता में आप हैं, 9 साल में आपने इन पर क्या कार्रवाई की, कितने दोषी पहचाने गए, कितनों पर कार्रवाई हुई, जेल में कितने गए? और कितना झूठ बोलेंगे, कब तक झूठे भाषण परोसेंगे। उनका कहना है कि राजनीतिक शक्तिकरण के नए केंद्र से भाजपा की घबराहट बढ़ गई है। इसलिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।
विधायक को बिजली के लिए मुख्यमंत्री का इंतजार
अपनी ही सरकार के सिस्टम से परेशान अशोकनगर जिले से भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने अब धरना तक की चेतावनी दी है। दरअसल उनके इलाके में इन दिनों जमकर बिजली की मनमाने तरीके से कटौती की जा रही है। उन्होंने बार-बार बिजली गुल होने पर विद्युत अधिकारी से फोन पर कहा, क्या मुख्यमंत्री और मंत्री आएंगे सिर्फ उसी दिन लाइट नहीं जाएगी, व्यवस्था नहीं सुधरी तो धरना दूंगा। उन्होंने कहा जब दो दिवस पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री यहां आए थे, तो उस दिन लाइट नहीं गई थी। उसके बाद से रोजाना जा रही है। अशोकनगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लाइट जाने की समस्या बढ़ गई है, जिसका सोशल मीडिया पर कारण पूछा जा रहा है। उनका कहना है कि क्षेत्र में कोई बड़ा नेता आता है, तो उस दिन लाइट नहीं जाती, कुछ दिन पहले ही मुंगावली विधायक एवं पीएचई राज्य मंत्री की बेटी की शादी हुई थी। उस दिन भी बिजली गुल नहीं हुई थी।