हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड मध्यप्रदेश राज्य इकाई की बैठक हुई संपन्न.
मध्यप्रदेश में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाईड को नई ऊंचाई पर ले जाने का लिया संकल्प
जबलपुर । देश सहित मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ता संगठन हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की बैठक अतिथि गृह नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश में दिनांक मंगलवार को संपन्न हुई, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा जिलों तक स्काउट्स एंड गाईड का प्रचार प्रसार करना और बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के साथ देश सहित समाज में परस्पर सेवा भाव को बढ़ाना इसका मुख्य उद्देश्य बताया गया । साथ ही ज्यादा से ज्यादा स्कूल में बच्चों को स्काउट्स गाईड का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया, इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यही रहा जिसमें आने वाले समय में कैसे स्काउट्स एंड गाईड को आगे बड़ा सके इसकी दिशा और दशा पर विचार किया गया । हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की बैठक में प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से कार्य करने का निर्णय लिया इसके साथ ही सभी ने अपने अपने विचार साझा किए ।
तत्पश्चात राज्य संगठन आयुक्त पद हेतु श्री संदीप मिश्र
और हेड क्वार्टर मास्टर HSG हेतु श्री रमा कांत पाण्डेय के नाम का प्रस्ताव राज्य सचिव श्री मनीष सिंह राठौर द्वारा प्रस्तावित किया गया जिसका अनुमोदन माननीय अध्यक्ष महोदय सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी स्काउट् क्लैप देकर सहमति दी बैठक मे
मुख्य रूप से यह पदाधिकारी रहे बैठक में उपस्थित
1 पूर्व न्यायधिपति Mr HP Singh ji (president) HSG
2 पूर्व आईएएस श्री वेद प्रकाश जी(vice president)
3 पूर्व आईएफएस श्री अनन्त मुदगल (vice president)
4 पूर्व प्राध्यापिका Dr अरुणा पाण्डेय जी
5 अधिवक्ता श्री अखिलेश शुक्ला जी (vice president)
6 श्री गजेन्द्र सिंह (vice president)
7 श्री पुष्प राज तिवारी (chair man)
hindustan scout and guide MP
8 श्री मनीष सिंह राठौर (सचिव)
9 श्री मनीष कुमार द्विवेदी (सयुक्त सचिव)
10 एडवोकेट श्री मती गीता विश्वकर्मा (गाइड) सयुक्त सचिव
11श्री संतोष द्विवेदी (कोषाध्यक्ष)
12 श्री संदीप मिश्रा (राज्य संगठन आयुक्त)
13 श्री रमाकांत पाण्डेय (head quarter master)
14 श्री आशुतोष त्रिपाठी (जिला प्रमुख सतना)