बहुचर्चित मंत्री भूपेंद्र सिंह से पीएमओ भी नाराज

पीएमओ ने मिनिस्टर इन वेटिंग से हटाया भूपेंद्र का नाम, आलाकमान ने दिल्ली तलब किया.

मंगलवार को संपन्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय भोपाल दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम दौरे के दिन ही ‘मिनिस्टर इन वेटिंग‘ से पीएमओ ने हटवा दिया था। इसकी जानकारी भी मंत्री को प्रधानमंत्री के भोपाल आने से कुछ घंटे पहले ही दी गई। वहीं, बुधवार को मंत्री को भाजपा आलाकमान ने दिल्ली तलब कर लिया। इसको लेकर मंत्री के खिलाफ लोकायुक्त जांच और सागर में ज्योतिरादित्य समर्थक मंत्री गोविंद राजपूत के साथ चल रही वर्चस्व की लड़ाई के मामले की शिकायत दिल्ली पहुंचने को लेकर अटकलें तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भोपाल आए थे। इसके लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को जिले के प्रभारी मंत्री होने की वजह से मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया था। इसके बाद भी वे प्रधानमंत्री को रिसीव करने नहीं पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि मंत्री का नाम प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ही मिनिस्टर इन वेटिंग से हटाया गया था।
इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय से मंत्री भूपेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री के भोपाल में उतरने से कुछ घंटे पहले ही दी गई। हालांकि, मंत्री लाल परेड ग्राउंड में भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जानकारी के अनुसार भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश से एक घंटे पहले चर्चा भी हुई थी।
इन दो मामलों ने बढ़ाई भूपेंद्र की मुसीबत…
मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कांग्रेस ने अनुपातहीन संपत्ति का आरोप लगाया था। इसमें कांग्रेस की शिकायत पर लोकायुक्त ने जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, इस मामले में मंत्री ने संपत्ति को अपनी पैतृक बताते हुए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए मानहानि का केस दायर करने की चेतावनी दी है। वहीं, मंत्री भूपेंद्र सिंह की सागर के दो मंत्रियों ,विधायकों और संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। इसमें ज्योतिरादित्य समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भूपेंद्र सिंह पर विरोधियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया था। वहीं, उन पर दूसरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य रोकने के भी आरोप लगने की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, इस मामले में प्रदेश संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने सभी को सामंजस्य के साथ काम करने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद सागर में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मामला शांत होता नहीं दिख रहा है।
एक दिन बाद दिल्ली तलब
इस बीच, बुधवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह सुबह कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली रवाना हो गए । सूत्रों का कहना है कि मंत्री को भाजपा आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है। दरअसल, प्रधानमंत्री के भोपाल से रवाना होने पर अपने साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर गए थे। इसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इसके एक दिन बाद भूपेंद्र सिंह को दिल्ली तलब करने से सागर विवाद को लेकर चर्चा तेज हो गई। इससे पहले बुधवार सुबह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से भी मुलाकात कर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि मंत्री से आलाकमान सागर विवाद को लेकर नाराज है। दिल्ली में उनके बड़े नेताओं के समक्ष सफाई देने की चर्चा है।