दिग्गी से बब्बू की मुलाकात पर भाजपा खेमे में हडक़ंप
भाजपा और कांग्रेस के बीच शह-मात का खेल जारी है। चुनाव की दृष्टि से सियासी बिसात बिछ गई है। दोनों ही दल एक-दूसरे के असंतुष्ट नेताओं को तोडक़र अपने पाले में लाने का खेल कर रहे हैं। दो दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा के खरगोन में रोड शो से पहले वरिष्ठ कांग्रेस डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला ने भाजपा की सदस्यता ले ली। इसके बदले अब कांग्रेस पूर्व मंत्री एवं जबलपुर के भाजपा नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू पर डोरे डाल रही है। हाल ही में बब्बू ने दिग्विजय सिंह से मुलाकात की है। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
‘भ्रष्ट हूं तो मुझ पर करो कार्रवाई’
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीते रोज पार्टी के चुनावी कैंपेन पोस्टर को जारी करते समय मीडिया से चर्चा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा का अब एक ही एजेंडा है। कमलनाथ के खिलाफ दुष्प्रचार करो। यदि कमलनाथ भ्रष्ठ हैं, तो सबूत कहां हैं। सरकार आपकी है तो कार्रवाई क्यों नहीं करते। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा अब झूठ के दम पर सियासत कर रही है। पीएम आवास लौटाने का झूठा आरोप लगाया गया। कांग्रेस शासनकाल में भावांतर योजना को बंद करने की बात कही गई । उन्होंने सवाल किया कि क्या यह योजना प्रदेश में अभी जारी है।
मी-टूू में फंसे युवा आईएफएस
ब्यूरोक्रेट के रंगीन मिजाजी के किस्सों में एक आईएफएस अधिकारी का नाम भी जुड़ गया है। साल 2017 के युवा आईएफएस मीटू के फेर में फंस गए हैं। अब उन पर विवाह करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। एक विधायक ने भी उनको सलाह दी है कि विवादों से बचना है तो संबंधित महिला से विवाह कर लो। विधायक की सलाह के बाद वे मंत्रालय से लेकर मुख्यालय के सीनियर अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उधर,अपनी पहली ही पोस्टिंग में ही उनके चरित्र हनन के किस्से रेंजर से लेकर भोपाल के सीनियर अफसर भी बताने लगे हैं। युवा आईएफएस अधिकारी मी-टू की जाल से उभर पाएंगे कि नहीं, यह आने वाला वक्त बताएगा , लेकिन पीडि़ता भोपाल तक शिकायत करने का मन बना रही है।