विधायक मोरवाल बोले, भाजपा ने दिया था 40 करोड़ का ऑफर

विधायक मोरवाल बोले, भाजपा ने दिया था 40 करोड़ का ऑफर.

बड़नगर के कांग्रेसी विधायक मुरली मोरवाल का एक वीडियो सामने आया है, इसमें वे मंच से बोल रहे हैं, कि मुझे भाजपा ने 40 से 45 करोड़ रुपए का ऑफर देते हुए राज्यमंत्री का पद भी देने का लालच दिया था। उनका कहना है कि उनसे कहा गया था कि , उन्हें इतने रुपए मिलेंगे कि नोटों से एक कमरा भर जाएगा, आ जाओ लेकिन, मैंने इस आफर को ठुकरा दिया। विधायक मोरवाल मंडलम सेक्टर-पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं की बैठक में 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने की वजह के बारे में बता रहे थे। इस वीडियो पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि मोरवाल को चुनाव में टिकट कटने का डर है, इसलिए वे खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। यदि उन्हें ऑफर आया था तो वे साबित करके दिखाएं।

3 कलाकारों की बढ़ सकती है मुसीबत
भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने तीन फिल्म कलाकारों के खिलाफ हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इनमें अभिनेता प्रकाश राज, लोकेश मुजालदा और तान्या घोष शामिल हैं। तीनों के ट्विटर अकाउंट से एक कार्टून इमेज पोस्ट की गई है, जिसमें कार्टून कैरेक्टर को आरएसएस की वेशभूषा और तिलक लगाए अभद्रतापूर्ण ढंग से दिखाया गया है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विधि प्रकोष्ठ ने इसे भाजपा, संघ और भारतीय संस्कृति की छवि खराब करने की साजिश बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा सकती है।

दिग्विजय के गढ़ में गरजे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते रोज दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघोगढ़ में जमकर गरजे। वे वहां लाड़ली बहना सम्मेलन में भाग लेने गए थे। उन्होंने इस दौरान कुछ पंक्तियां सुनाकर दिग्विजय पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रावण जैसा अहंकार… नाम है उनका बंटाधार। इससे पहले सिंधिया ने सिर्फ एक बार ही राघोगढ़ में सभा की है, जबकि सीएम भी 2018 के बाद पहली बार राघोगढ़ पहुंचे। शुक्रवार को आदिवासियों के साथ डांस के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को हम होंगे कामयाब … गाना भी गया।

अब इंदौर के एक स्कूल में तिलक बैन, छात्रों को भगाया
इंदौर के धार रोड स्थित श्री बाल विज्ञान शिशु विहार हायर सेकेंडरी स्कूल ने बच्चों को तिलक लगाकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां बीते रोज सुबह कुछ छात्र तिलक लगाकर पहुंचे तो एक को शिक्षिका पद्मा सिसौदिया ने उनकी न केवल पिटाई कर दी , बल्कि उन्हें स्कूल में प्रवेश भी नहीं करने दिया। शिक्षिका का कहना है कि यहां ये सब नहीं चलेगा। जो करना है, घर पर करो। इसके बाद बच्चों के परिजन संघ से जुड़े लोगों को लेकर भी स्कूल पहुंचे। हंगामा भी हुआ, लेकिन प्रिंसिपल ओमप्रकाश सिंगी और शिक्षिका अपनी जिद पर अड़े रहे। प्रिंसिपल सिंगी का कहना था तिलक पर बैन का नियम नहीं है, लेकिन हम धर्मवाद नहीं फैलने देंगे। परिजनों का कहना है कि बच्चे सुबह मंदिर जाते हैं। और फिर सीधे स्कूल आते है। इसकी वजह से उनके मार्थ पर तिलक लगा रहता है।

आईएफएस अफसरों की पदस्थापना सूची तैयार
वन महकमे के एक दर्जन से अधिक आईएफएस अफसरों की नई पदस्थापना सूची तैयार है, जिसे कभी भी जारी किया जा सकता है। प्रस्तावित सूची के अनुसार शिवपुरी सर्किल के प्रभारी सीएफ रमेश गनावा को खंडवा और राजगढ़ वन संरक्षक अनुपम सहाय को शिवपुरी सर्किल में पदस्थ किया जा रहा है। इस प्रस्तावित सूची को तबादला बोर्ड के अप्रूवल का इंतजार है। सूची के अनुसार डीएफओ सीधी क्षितिज कुमार को छतरपुर, सिवनी उत्पादन मंडल में पदस्थ संध्या को सीधी वन मंडल सामान्य और डिंडोरी उत्पादन वन मंडल में पदस्थ वीसी मेश्राम को होशंगाबाद वन मंडल में हरित डीएफओ के और हाल में चयनित पूर्व एसडीओ ऋषि कुमार मिश्रा को डिंडोरी उत्पादन वन मंडल में डीएफओ के पद पर पदस्थ किया जा रहा है।