– केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
– भार्गव द्वारा लिखे गए आलेखों का संकलन है ‘बाय द वे’
– डॉ मेघा विजयवर्गीय एवं मयंक विश्नोई की अविस्मरणीय पहल.
भोपाल/मंगल भारत। शनिवार 15 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकार अंशुमन भार्गव के आलेखों के संकलन बाय द वे का विमोचन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के हाथों होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में हुआ। डॉ मेघा विजयवर्गीय एवं मयंक विश्नोई की पहल पर इस कॉफी टेबल बुक के रूप में इन आलेखों का संकलन किया गया है। मंचासीन अतिथियों में प्रहलाद पटेल , केंद्रीय मंत्री, गिरिजाशंकर वरिष्ठ पत्रकार, महेश श्रीवास्तव , वरिष्ठ पत्रकार, ललित शास्त्री , मयंक विश्नोई एवं डॉ मेघा विजयवर्गीय जी शामिल थे।
कुछ लोग अपने अल्फाजों से जागृति की मशाल जलाते हैं। उनके जाने के बाद भी ये मशाल समाज में जागृति की रौशनी फैलाती रहती है। कुछ ऐसी ही मशाल जलाई थी वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अंशुमन भार्गव ने अपने कॉलम बाय द वे के माध्यम से, जो आज भी समाज में जागृति लाने में सक्षम है। उनके कॉलम में छपे आलेखों को कॉफी टेबल बुक के रूप में संकलित कर अमर करने की अविस्मरणीय पहल की डॉ मेघा विजयवर्गीय एवं मयंक विश्नोई ने। क्योंकि उन्हें स्वर्गीय अंशुमन एवं उनकी लेखनी पर पूरा भरोसा था। और ये उनकी तरफ से इस विलक्षण पत्रकार को एक भावभीनी श्रद्धांजलि भी है। विमोचन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा, अंशुमन भार्गव का लेखन बहुत ही प्रभावशाली था। उन्हें समसामयिक मामलों के अलावा पर्यटन, पर्यावरण और सामाजिक विकास जैसे मामलों की गहरी समझ थी। वे युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा हैं। मैं आशा करता हूँ कि इस पुस्तक के माध्यम से वे अपने मित्रों, शुभचिंतकों और पाठकों के दिलों में हमेशा जागृति की मिसाल बनकर रहेंगे। मैं मेघा विजयवर्गीय और मयंक विश्नोई को भी उनकी इस सराहनीय पहल के लिए दिल से बधाई देता हूं। इस अवसर पर स्वर्गीय अंशुमन भार्गव के भाई अम्बुज भार्गव ने कहा, अंशुमन अपने काम को लेकर हमेशा उत्साही रहे। अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी उन्होंने कभी भी अपने आलेखों से समझौता नहीं किया। मैं मेघा और मयंक का आभारी हूं कि उन्होंने इस किताब के द्वारा उनकी लेखनी को अमर कर दिया।
इस अवसर पर श्री मनोज श्रीवास्तव, राकेश पाठक, दीपक तिवारी, अभिलाष खांडेकर, उपेन्द्र जैन, मनीष शंकर शर्मा, अवधेश प्रताप सिंह के अलावा, श्री भार्गव के पूर्व सहयोगी, मीडिया जगत की बड़ी हस्तियां, उनके परिवार के सदस्य और शहर के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।