माइक पर आरती से नाराज एसडीएम ने थमा दिया मंदिर को नोटिस

माइक पर आरती से नाराज एसडीएम ने थमा दिया मंदिर को नोटिस.

छतरपुर एसडीएम को माइक पर आरती करना पसंद नहीं है, शायद यही वजह है कि उन्होंने मंदिर को इस मामले में नोटिस थमा दिया। यह नोटिस दो दिन पहले नरसिंह मंदिर को दिया गया है। महाआरती से लाउडस्पीकर द्वारा कोलाहल होने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद हिन्दू धर्मावलंबियों में आक्रोश फैल गया। इस नोटिस की खबर लगते ही राजनीतिज्ञों में भी हलचल मच गई। फिर क्या था सियासी हलचल मची तो प्रशासन भी सक्रिय हुआ और महज 20 मिनट बाद ही उसे निरस्त कर दिया गया। इस मामले में संत समाज और हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया है।

पीएस ऊर्जा को अवमानना नोटिस
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ऊर्जा विभाग व एमपी पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों को अवमानना मामले में कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जस्टिस एमएस भट्टी की एकलपीठ ने पूछा कि पूर्व में दिए गए स्पष्ट आदेशों के बावजूद याचिकाकर्ता कर्मियों को सेवानिवृत्ति लाभ क्यों नहीं दिया गया। न्यायालय ने मामले में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे, एमपी पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक सुनील तिवारी और मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनय द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जबलपुर निवासी एसआर बहादुर, जेएल बिसेन और डीयू लटारे की ओर से अधिवक्ता डॉ. एकनाथ ज्योतिषी व कल्पना ज्योतिषी ने पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत हाईकोर्ट ने 2022 को उक्त अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि याचिकाकर्ताओं को 58 के स्थान पर 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति के सभी अनुषांगिक लाभ दिए जाएं।
खुले में छोड़े मवेशी तो जुर्माने के साथ पड़ेंगे 25 जूते भी
शहडोल जिले के सोहागपुर और जयसिंह नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खैरहा व नगनौडी में एक तुगलकी फरमान जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि अपने मवेशियों को संभालकर रखें। नुकसान होने पर मवेशियों के मालिक को जूते मारे जाएंगे और एक हजार जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसकी मुनादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में खैरहा में पंचायत कर्मी मुनादी करते हुए कह रहा है कि अपने मवेशियों को संभालकर और घर में बांध कर रखें। अगर किसी के मवेशी ने नुकसान पहुंचाया, तो 1,000 रुपए जुर्माना और 25 पनही (जूते) मारने का दंड दिया जाएगा। इधर, ग्राम पंचायत नगनौडी में मुनादी कराई कि 500 रुपए जुर्माना व 5 जूते मारे जाएंगे।

फिर धराया असिस्टेंट कमिश्नर
सीधी जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के दो अफसरों को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा है। बीते रोज असिस्टेंट कमिश्नर राजेश परिहार व प्राथमिक शिक्षक प्रभारी छात्रावास अधीक्षक सीधी अनिरुद्ध पांडेय ने सिहावल के आदिम जाति कल्याण छात्रावास के अधीक्षक अशोक पांडेय से उनका ट्रांसफर रुकवाने के एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। छात्रावास अधीक्षक अशोक पांडेय 20 हजार रुपए की पहली किस्त अधीक्षक को दे चुका था। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक रिश्वत की दूसरी किस्त 80 हजार रुपए लेकर असिस्टेंट कमिश्नर राजेश परिहार ने पांडेय को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। परिहार इसके पहले भी शिवपुरी में पदस्थापना के दौरान रिश्वत लेते पकड़े जा चुके हैं। इसके बाद भी विभाग ने उनकी मैदानी पदस्थापना मलाईदार जिले में कर दी थी।