भाजपा विधायक के बेटे पर साढ़े चार करोड़ की लगी पेनाल्टी.
सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक महेश राय के बेटे अमित राय और मुकेश जैन पर स्टाम्प ड्यूटी की चोरी के मामले में वरिष्ठ जिला पंजीयक ने 4 करोड़ 49 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई है। दरअसल एक जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में अमित राय ने जिला पंजीयक को सही जानकारी नहीं दी और गलत तथ्यों के आधार पर रजिस्ट्री करा ली थी। जिला पंजीयक को स्टाम्प ड्यूटी चोरी के 2121 मामलों में 13 करोड़ 6 लाख 60 हजार रुपए वसूलना है। वरिष्ठ जिला पंजीयक निधि जैन के मुताबिक विभाग ने आदेश दिए हैं कि आरआरसी के प्रकरणों में जो भी पक्षकार कमिश्नर के पास अपील करेंगे, उन्हें 25 प्रतिशत राशि तत्काल जमा करनी होगी। तभी उनका प्रकरण सुनवाई के लिए मान्य होगा।
श्रीमंत को उपहार में मिला बकरा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते रोज उस समय अजीब स्थिति में फंस गए जब खटीक समाज के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्हें बकरा बतौर उपहार में दे दिया गया। पहले कार्यक्रम शुरू हुआ तो अचानक मंच पर बकरा को लाते देख श्रीमंत पहले तो हैरान रह गए। बाद में मंच से घोषणा की गई कि समाज द्वारा यह बकरा श्रीमंत को भेंट किया जाता है। इसके बाद उन्होंने बकरे को हाथ लगाकर वापस सौंप दिया। यह पूरा वाकया है ग्वालियर में बीते रोज हुए खटीक समाज के एक कार्यक्रम का। जहां उन्होंने समाज के प्रतिभावान बच्चों और समाजसेवियों को सम्मानित किया। इस दौरान सिंधिया ने गोरखी के इमामबाड़े में रखे गए सिंधिया राजवंश के ताजिए पर हाजिरी देकर सेहराबंदी की रस्म अदा की। मुहर्रम पर सालों से राजवंश के शाही ताजिए की जियारत की परंपरा चली आ रही है।
शुक्ला की किस्मत ही खराब
सीधी के विधायक केदारनाथ शुक्ला की किस्मत ही खराब चल रही है। कुछ दिन पहले उनके बेहद करीबी द्वारा एक आदिवासी पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के पैदा हुआ विवाद अभी शांत ही हुआ था , कि अब उनके द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लगाया गया पंडाल गिर गया। इसमें एक आदिवासी 70 वर्षीय रामचरण बैगा की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन विधायक के न आने पर आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे थे। इसके पहले भी कई बार उनकी किस्मत धोखा देती रही है। यही वजह है कि हर बार नाम चर्चा में आने के बाद भी उनका नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं की सूची में से कट जाता है।
पूर्व आबकारी उपायुक्त विनोद रघुवंशी दोषी करार
रिटायर्ड आबकारी उपायुक्त विनोद रघुवंशी को अदालत ने शराब ठेकों की नीलामी के दस्तावेजों में छेड़छाड़ के आरोप में दोषी पाया है। रघुवंशी को 7 साल तक की सजा हो सकती है। मामला 19 साल पुराना है, तब रघुवंशी आबकारी अधिकारी थे। भोपाल जिला अदालत के न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार बौरासी ने सजा तय करने के लिए 12 अगस्त की तारीख तय की है। अकर दिया गया है। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 26 जुलाई को इस केस का ट्रॉयल पूरा कर लिया है, जिसमें पाया कि रघुवंशी को आदतन कूट रचना के आरोप में 7 वर्ष कैद और अर्थदंड की सजा बनती है, रघुवंशी के विरुद्ध यह केस सोम डिस्टलरी के प्रमोटर अजय अरोड़ा ने दायर किया था।
बागेश्वर धाम सरकार के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा भी देंगे प्रवचन
छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया में 3 अगस्त से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की कथा होने के बाद माह सितंबर में उसी स्थान पर पं. प्रदीप मिश्रा भी कथा करेंगे। यह कथा तीन दिनों तक चलेगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ द्वारा सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर में 3 दिन तक बागेश्वर धाम सरकार की राम कथा कराई जा रही है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सहित कई विधायक अपने क्षेत्रों में बागेश्वर धाम सरकार की कथा के आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। कमलनाथ ने पं. प्रदीप मिश्रा को भी सीहोर जाकर छिंदवाड़ा आने का आमंत्रण दिया। लेकिन उस समय व्यस्तता के चलते उनकी छिंदवाड़ा में होने वाली कथा स्थगित कर दी गई थी। बताया जा रहा है सितंबर माह में उनकी सिमरिया हनुमान मंदिर में कथा तय हो गई है।