परीक्षा सितंबर में और फॉर्म अक्टूबर के आखिरी तक भरे जाएंगे.
भोपाल/मंगल भारत।मनीष द्विवेदी। मप्र लोक सेवा आयोग यानी एमपीपीएससी का विवादों से नाता कब टूटेगा, यह कुछ नहीं कहा जा सकता है। ताजा मामला सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा का है। आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा सितंबर में तय की गई है, लेकिन उसके फॉर्म 30 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। इससे यह पूरी भर्ती प्रक्रिया विवादों में पड़ गई है। गौरतलब है कि एमपीपीएससी ने सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। पहले इसके फॉर्म 31 जुलाई तक भरे जाने थे और परीक्षा सितंबर में होनी थी। लेकिन एमपीपीएससी ने आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी है, जबकि इसके आवेदन मार्च 2023 से भरे जा रहे हैं। इस तरह आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को लगभग 7 महीने का समय मिलेगा। आवेदन में त्रुटिसुधार की अंतिम तारीख 2 नवंबर है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि यह परीक्षा आखिरकार कब होगी।
1669 पदों पर की जानी है भर्ती
एमपीपीएससी ने सहायक प्राध्यापक भर्ती, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख तो बढ़ा दी है, लेकिन यह परीक्षा कब होगी, इस संबंध में कोई सूचना अपडेट नहीं की है। संभावित तारीख भी नहीं बताई जा रही है। एमपी पीएससी के ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने बताया कि आवेदन की तारीख बढ़ाने का सीधा फायदा अभ्यर्थियों को मिल सकेगा। यह उनके हित में है। चुनाव के कारण परीक्षा पर असर नहीं पड़ेगा। आयोग द्वारा परीक्षा का पूरा कैलेंडर जारी किया जाएगा। खास बात यह है कि पूर्व में यह परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में होना प्रस्तावित थी, लेकिन अब इस अवधि में आवेदन भरे जाएंगे। इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी प्रस्तावित है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह परीक्षा चुनाव बाद ही हो। सहायक प्राध्यापक के साथ स्पोट्र्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन भर्ती के लिए भी उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। 36 विषयों के लिए सहायक प्राध्यापकों के 1669 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अलावा स्पोर्ट्स ऑफिसर के 129 और लाइब्रेरियन के 255 पदों पर भर्ती की जानी है।
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की परीक्षा भी अधर में…
स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस (एसईएस) 2022 परीक्षा 8 अक्टूबर को होनी है। इसके लिए एमपी पीएससी द्वारा फरवरी तक आवेदन जमा कराए गए थे। 14 जुलाई को मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल के सिलेबस जारी हो गए हैं, लेकिन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग का सिलेबस अब तक जारी नहीं हुआ है। उम्मीदवारों का कहना है कि समय पर सिलेबस नहीं आएगा तो वे किस आधार पर तैयारी करेंगे। यदि ऐन मौके पर सिलेबस में कुछ बदलाव हो गया तो उसकी तैयारी कैसे करेंगे। आयोग के अनुसार स्टैंडिंग कमेटी से अभी सिलेबस अप्रूव नहीं हो सका है। स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग बुलाई जा रही है। सिलेबस अप्रूव होते ही जारी किया जाएगा। एसईएस 2022 का नोटिफिकेशन दिसंबर 2022 में जारी हुआ था। इसके तहत लोक निर्माण विभाग के लिए सहायक यंत्री सिविल के 18 पद, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक यंत्री सिविल के 2 और किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के लिए सहायक कृषि यंत्री के 17 और ऊर्जा विभाग के सहायक विद्युत निरीक्षक के पद भर्ती होनी है। कुल 38 पदों पर भर्ती होना प्रस्तावित है।
सेट की परीक्षा 27 अगस्त को
जिस तरह असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती समय पर नहीं होती है, उसी तरह स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) का आयोजन भी समय पर नहीं होता। इस बार भी अब तक सेट की परीक्षा नहीं हो सकी है। जिन अभ्यर्थियों के पास पीएचडी और नेट की क्वालिफिकेशन नहीं हैं, वे सेट में शामिल हो रहे हैं। यदि सेट क्लीयर हो जाएगा, तो वे बिना पीएचडी और नेट के भी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। एमपी पीएससी ने सेट की परीक्षा 4 जून को प्रस्तावित की थी। अब यह परीक्षा 27 अगस्त को होगी। सेट का रिजल्ट आने के बाद संबंधित अभ्यर्थी भी इसका फॉर्म भरेंगे। इसका रिजल्ट सितंबर तक आ सकता है। पीएससी के अधिकारियों के मुताबिक सेट की परीक्षा के बाद सहायक प्राध्यापक परीक्षा के होने से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा। इसलिए अभी आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है। इससे अन्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।