खरगे के बाद राहुल का दौरा भी निरस्त
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भी आठ अगस्त को शहडोल आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। इस दौरे को लेकर बीते 20 दिन से तैयारियां चल रहीं थीं। इस दौरे के निरस्त होने की जानकारी बीते रोज एआईसीसी ने पीसीसी को दी है। इस मामले में मप्र कांग्रेस कमेटी का कहना है कि राहुल गांधी का जो कार्यक्रम 8 अगस्त को होना था वह अभी तय नहीं हुआ था। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी अगस्त में मप्र आने वाले थे। 13 अगस्त को सागर में बड़ी सभा को संबोधित करने वाले थे। खरगे के कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले ही 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम तय होने से एआईसीसी ने खरगे का सागर का दौरा निरस्त कर दिया। अब राहुल और खरगे के दौरों को लेकर नई तारीखें तय की जाएंगी।
नाथ ने नर्मदा बचाने के अभियान में शिवराज को भेजा बुलावा
नर्मदा का अस्तित्व बचाने 31 जुलाई से नर्मदा सेवा सेना द्वारा अभियान शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में इसके प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र गुप्ता और समन्वयक अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने मीडिया को बताया कि भारत में केवल दो ही नदियां हैं, जो पूरब से पश्चिम की ओर बहती हैं। नर्मदा और ताप्ती। उन्होंने कहा कि बीते 18 वर्षों में नर्मदा और इसकी सहायक नदियों पर अतिक्रमण और अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इन 18 सालों में धन कमाने की अंधाधुंध हवस में सत्ता के रसूखदारों और सरमायेदारों ने खोखला कर दिया है। नालों और उद्योगों के अपशिष्ट के मिलने से पानी की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
संजीव सक्सेना ने किया शक्ति प्रदर्शन
चुनाव करीब आते ही टिकट के दावेदारों के बीच आंतरिक संघर्ष शुरू हो गया है। भोपाल की दक्षिण- पश्चिम सीट पर टिकट के दावेदार कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना ने बीते रोज भोपाल में शक्ति प्रदर्शन किया। सक्सेना ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता एवं मातृ शक्ति सम्मेलन में बिना नाम लिए पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पीसी शर्मा पर जमकर कटाक्ष किए। अटल पथ पर हुए कार्यकम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि पिछली बार मुझसे कहा गया था इस बार आप शांत रहो, इनको मौका दो। आपकी तो उम्र पड़ी है। अभी आप पर केस भी चल रहा है । इनको मौका दो। अब हम मौका पाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस दौरान बीते रोज बसों से 25 सौ महिलाओं को उज्जैन भेजे जाने पर भी नाराजगी जताई।
भार्गव ने तलवार चलाकर बताई ताकत
गढ़ाकोटा में मुहर्रम के साथ निकले अलम में लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने करतब दिखा रहे युवाओं के साथ तलवार चलाने का प्रदर्शन कर उनके द्वारा अपने ताकतवर होने का संदेश दिया गया है।जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि 71 साल के मंत्री गोपाल भार्गव आठ बार से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। मंत्री गोपाल भार्गव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिन पहले ही गोपाल भार्गव ने बयान दिया था कि उनके गुरु का आदेश है कि वे तीन चुनाव और लड़ें जो चर्चा का विषय रहा।