तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर ने दिया इस्तीफा

तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर ने दिया इस्तीफा.

एक डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार ने तबादला और प्रशासनिक जिम्मेदारियों से असंतुष्ट होकर शासन और कलेक्टरों के निर्णय का विरोध किया है। एक तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर ने नाराज होकर अपना इस्तीफा कलेक्टर को सौंपा है। तहसीलदार अमिता सिंह ने श्योपुर कलेक्टर को दिए त्यागपत्र में कहा है कि शिवपुरी में उनकी वरिष्ठता को अनदेखा कर काम सौंपे गए हैं। जिले में उनकी वरिष्ठता का अनादर करते हुए नायब तहसीलदार और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को तहसीलदार पद के प्रभार सौंपे गए हैं। एक अन्य मामला मुरैना जिले के सबलगढ़ राजस्व विभाग में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी का है। मेघा तिवारी को पिछले दिनों कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट अटैच कर दिया और उनके स्थान पर वीरेंद्र कटारे को सबलगढ़ एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी। इससे नाराज होकर मेघा तिवारी ने अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद को इस्तीफा सौंप दिया।

सहायक आयुक्त पर 25 हजार का जुर्माना
हाईकोर्ट ने आदिवासी कल्याण एवं जजा कार्यविभाग के सहायक आयुक्त राहुल नायक पर 25 हजार की कॉस्ट लगाई है। न्यायमूर्ति जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने शिक्षक के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने के भी निर्देश दिये है। सीएस को निर्देश दिए कि सहायक आयुक्त के आचरण की जांच कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई कर सूचित करें। शिक्षक धरम दास भालेकर की ओर से दायर मामले में कहा गया था कि उन्होंने तत्कालीन सहायक आयुक्त के कहने पर संस्था का पैसा एक क्लर्क को दिया था।

नियाज लिखेंगे ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2
आईएएस अधिकारी नियाज खान ने एक और किताब लिखने का फैसला किया है। नियाज खान ब्राह्मण द ग्रेट किताब का दूसरा भाग लिखेंगे। डेढ़ साल बाद यह किताब वार अगेंस्ट कलयुग नाम से प्रकाशित होगी। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा, दोस्तों आप लोग एवं मेरे मित्रों का राय जानने के बाद मैंने ब्राह्मण द ग्रेट का पार्ट 2 लिखने का निर्णय लिया है। इसके लिए मैंने ब्राह्मणों, क्षत्रियों एवं सनातन वार अगेन्स्ट धर्म पर रिसर्च शुरू कर दी है। यह किताब डेढ़ वर्ष बाद आएगी। इसके साथ ही उन्होंने हिन्दुओं को मुस्लिमों से बेहतर भी बताया है।

अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश में सोमवार से पुलिस विभाग में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू हो जाएगी। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने इस संबध में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश जारी कर दिया है। डीजीपी ने कहा कि साप्ताहिक अवकाश से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रख पाएंगे और वह परिवार के लिए भी समय निकाल पाएंगे। पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री आवास में पुलिस परिवार समागम का आयोजन किया गया था। तब सीएम ने इस सबंध में घोषणा की थी।