श्रीमंत व उनके समर्थक मंत्री के फोटो को नहीं मिली जगह
मूल भाजपाई अब भी श्रीमंत और उनके समर्थक नेताओं से समन्वय नहीं बना पा रहे हैं। इसका उदाहरण दो दिन पहले सीहोर जिले के इछावर में देखने को मिला , जब वहां पर आयोजित विस कार्यकर्ता सम्मेलन में लगे बैनरों व पोस्टरों से श्रीमंत के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री तक के फोटो को भी जगह नहीं मिल पायी। जबकि बैनर पोस्टरों में भाजपा के बड़े नेताओं और मंत्रियों की फोटो लगी हुई है। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद रमाकांत भार्गव भी शामिल होने भी पहुंचे थे। इसी के चलते नगर में जगह-जगह बैनर होर्डिंग लगे। जिसमें सिंधिया और प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी को छोडक़र सभी नेताओं के फोटो लगे थे। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ही उसकी ताकत है।
बेटे की करतूत पर भाजपा विधायक की सफाई
सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के पुत्र द्वारा एक आदिवासी युवक को गोली मारने से गरमाई सियासत के बीच अब विधायक ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि उनका बेटे विवेकानंद से कोई लेना देना नहीं है। वह पिछले पांच साल से उनके साथ नहीं रहता है। वह अलग चटका में रहता है। इसलिए उसके क्रियाकलापों की कोई जानकारी नहीं रहती है। विधायक की ओर से जारी एक वीडियो में कहा गया है कि उनके द्वारा कभी भी बेटे की गिरफ्तारी और उस पर कार्रवाई को लेकर कभी भी पुलिस पर किसी भी तरीके से दबाव नहीं बनाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर अपना काम कर रही है। इधर, आरोपी विवेकानंद की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
देवास के मिशनरी स्कूल में हिन्दुत्व का विरोध
शिक्षक छात्रों को बेहतर शिक्षा देने की जगह राम मंदिर बनाने पर व्यर्थ रुपए खर्च होने की बात कहकर चर्च बनवाने और धर्म परिवर्तन करने जैसी शिक्षा दे रहे हैं। ऐसा ही मामला देवास शहर के किंग जॉर्ज स्कूल में देखने को मिला। छात्रों ने विरोध किया तो शिक्षिका ने थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शहर के ही होली ट्रिनिटी स्कूल में तिलक लगाने को लेकर हंगामा हो गया था। दरअसल बीते रोज किंग जॉर्ज स्कूल में कक्षा 9 वीं में सोशल साइंस के शिक्षक सुधांशु गहलोत ने छात्रों को पढ़ाते समय कहा कि नेताओं ने राम मंदिर में भ्रष्टाचार किया है। मंदिर में मत जाओ, चर्च में जाओ। इसके विरोध में जब छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो टीचर रेखा सोनी ने थप्पड़ जड़ दिया था।
तन्खा ने खस्ताहाल सडक़ों को लेकर कसा तंज
प्रदेश की खराब सडक़ों को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भाजपा पर निशाना साधा है। एक वीडियो भी तन्खा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर है, जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश में हरदा की एक सडक़ का दृश्य दिखाते हुए लिखा है कि आज हरदा प्रवास के दौरान ग्राम सतराना, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में वाशिंगटन से अच्छी सडक़ें देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दरअसल तन्खा बीते रोज प्रदेश के दौरे पर थे। तन्खा ने नसरुल्लागंज जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं से भी इस दौरान मुलाकात की और न्यायालय परिसर का बाहर से निरीक्षण भी किया।