बाहरी विधायक बताएंगे पार्टी को हकीकत

भाजपा ने बनाया नई रणनीति…

भोपाल/मंगल भारत। तीन माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। अपनी खामियों को पता लगाकर उनको ठीक करने के लिए संगठन लगातार एक के बाद एक कदम उठा रहा है। इसी क्रम में अब पार्टी हाईकमान ने दूसरे राज्यों के पार्टी विधायकों की मप्र में चुनाव की दृष्टि से तैनाती करने का निर्णय लिया है। यह विधायक संबधित विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार कर पार्टी आलाकमान को देंगे। इनकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही पार्टी अलाकमान दावेदारों के नामों पर चर्चा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर एक -एक विधायक की तैनाती की जाएगी। ऐसे विधायकों के नाम तय कर लिए गए हैं। अब उनकी विधानसभा सीटों के नाम तय किए जा रहे हैं। इन विधायकों की तैनाती के लिए 4 क्लस्टर बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश में तैनात किए जाने वाले विधायक उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। यह वे राज्य हैं जहां पर अभी विधानसभा चुनाव नहीं हैं और वे प्रदेश की सीमाई राज्यों में भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन विधायकों को अपने -अपने राज्यों के सीमाई इलाकों वाली विधानसभा सीटों का दायित्व सौंपा जाएगा। माना जा रहा है कि यह काम 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।
सात दिनों के लिए होगी तैनाती
पार्टी सूत्रों के मुताबिक दूसरे राज्यों के तैनात होने वाले विधायकों को फिलहाल इसी माह सात दिनों के लिए प्रभार वाली विधानसभा सीटों पर भेजा जाएगा। जहां पर वे स्थानीय पदाधिकारियों और समाज के प्रभावशाली लोगों से मिलकर फीडबैक लेंगे। इसके बाद वे मिले फीडबैक की रिपोर्ट भी पार्टी नेतृत्व को देंगे। इनमें खासतौर पर उन फैक्टरों की भी जानकारी जुटाई जाएगी, जो चुनाव में असर डाल सकते हैं। इसकी भी रिपोर्ट पार्टी को वे देंगे।
जिला सरकारों का प्रशिक्षण दमनदीप में
विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी समाज के तमाम वर्गों के साथ ही भाजपा समर्थित गांव और नगर के जनप्रतिनिधियों को खुश करने में जुटी है। अब दमन-दीव में मप्र के बीजेपी समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की अगले हफ्ते में ट्रेनिंग होगी। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय ने देश भर के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्षों के लिए राज्यों के अलग-अलग क्लस्टर बनाए हैं। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और टेक्निकल एक्सपर्ट जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्षों को केन्द्र सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए चलाई गई योजनाओं और भविष्य की रणनीति के बारे में बताएंगे।