विधायक पति का रुपए मांगने का वीडियो वायरल.
विदिशा जिले की शमशाबाद सीट की महिला विधायक के पति रूद्र प्रताप सिंह का एक रुपए मांगने का वीडियो बीते रोज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे दो व्यक्तियों से दो ट्राली रेत और 25 हजार रुपए की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें वे दो लोगों से रेत खदान की बात करते सुनाई दे रहे हैं। पास बैठे व्यक्तियों द्वारा कहा जा रहा है कि उन्होंने पहले जहां रेत की खदान लगाई थी, वहां पर अब रैत नहीं निकल रही है। इसलिए हम नरखेड़ा गांव में रैत की खदान लगाना चाहते हैं। हालांकि विधायक पति रूद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जो वीडियो वायरल हुआ है, वह मेरा है और मेरी आवाज है। वीडियो आधा कट कर दिया गया है। वह लोग मुझसे मशीन किराए पर लेने के लिए आए हुए थे।
आलोक शर्मा बोले, मियां वोट डालने मत जाना
रतलाम जिले के जावरा में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने मुसलमानों से कहा कि वे भाजपा को अपना वोट नहीं देना चाहते हैं, तो न दें, लेकिन सिर्फ इतना काम कर दें कि वह वोट डालने बूथ पर भी न जाएं। इतना तो कर ही दो यार । तुम्हारी बात भी रह जाएगी और हमारी बात भी बन जाएगी। उन्होंने मोदी और शिवराज के कामकाज से मुसलमानों को मिले फायदे गिनाते हुए यह अपील की। शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को स्वीकार करना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें घर दिया है। सीएम शिवराज ने उनके लिए हज हाउस बनवाया है।
आईपीएस जयदीप प्रसाद 17 को आमद देंगे
मध्यप्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अफसर जयदीप प्रसाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौट रहे हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें बीते रोज मध्यप्रदेश के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। वे 17 अगस्त को पुलिस मुख्यालय में आमद देंगे। जयदीप प्रसाद केंद्र में अभी विमानन विभाग में चीफ विजीलेंस ऑफिसर के पद पर पदस्थ थे। अब वे मध्यप्रदेश में एडीजी के पद पर पदस्थ होंगे।
विजयवर्गीय छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने की तैयारी में?
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान कहा है कि अगर पार्टी का आदेश होगा तो छिंदवाड़ा से चुनाव लडूंगा और जीतकर दिखाऊंगा। इस बार कमलनाथ का तिलिस्म टूटेगा। उन्होंने यह भी माना की कमलनाथ एक सशक्त नेता हैं, उनके पास बाहुबल और धन है। उनके पास जनता को मोहने का मोहिनी मंत्र भी है। इसके कारण वह चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि अबकी बार छिंदवाड़ा में बीजेपी जीतेगी। दरअसल पार्टी ने विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा फतह की जिम्मेदारी दे रखी है।
कजलीवन में होगी खडग़े की सभा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े 22 अगस्त को सागर के कजलीवन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में 50 हजार लोगों का लक्ष्य पार्टी ने तय किया है। दरअसल, सागर जिले की सीमाएं सात जिलों से लगती हैं। इनमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 सीटें हैं। इनमें से नौ सीटें अभी बीजेपी के पास हैं। वहीं कांग्रेस के पास एक सीट है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ये 10 सीटें काफी महत्वपूर्ण है। इसे देखते हुए ही खडग़े का कार्यक्रम तय किया गया है। इन 10 सीटों पर बीजेपी पिछले चार चुनावों से जीत दर्ज कर रही है। ऐसे में इन सीटों को जीतना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है।