दिग्विजय बोले, मप्र में नहीं लगेगा बजरंग दल पर प्रतिबंध

दिग्विजय बोले, मप्र में नहीं लगेगा बजरंग दल पर प्रतिबंध

अभी तक बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मप्र में कांग्रेस सरकार बनने के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि इसमें कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं। लेकिन दंगों और हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। सिंह बुधवार को राजधानी के माता मंदिर क्षेत्र में रानी अवंतिबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। जहां पर मीडिया से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा हिंदू राष्ट्र के संबंध में दिए बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ का बयान मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया है। कमलनाथ ने कभी इस बारे में बात नहीं की, जो आप लोग और भाजपा कह रही है।

केजरीवाल आएंगे 20 को रीवा
प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है। पार्टी खास तौर से विंध्य क्षेत्र पर फोकस रही है। यहां से ही आप का नगरीय निकाय में जीत का खाता खुला था और रानी अग्रवाल सिंगरौली से महापौर चुनी गई थीं। यह सिलसिला विधानसभा चुनाव में बरकरार रखने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा पहुंचेंगे। वहां लोगों से वे सीधा संवाद करेंगे। इसके साथ ही पार्टी प्रदेश में जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने की भी तैयारी मे है। आप ने हाल ही में ब्लॉक, सर्कल व जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर भी तैनात किए हैं। प्रदेशाध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल लगातार प्रदेश का दौरा कर रही हैं।

सज्जन वर्मा की हुई प्रशंसा
ऐसे कम ही मौके आते हैं, जब कोई प्रसिद्ध संत या फिर कथावचक किसी कांग्रेस नेता की प्रशंसा अपने स्थान से करे। ऐसा ही मौका अब सज्जन सिंह वर्मा को मिला है, जब कुबरेश्वर धाम के कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा ने मंच से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की कथा के दौरान खुलकर तारीफ की। इसकी वजह है वर्मा द्वारा धर्माबलंबियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अपने स्तर पर वहां के मार्ग का दुरस्तीकरण कराना। दरअसल बारिश में इस धाम को जाने वाले मार्ग बेहद खराब हो गया था। इसकी जानकारी मिलने पर वर्मा ने इसे अपने स्तर पर ठीक कराया है।

राजकुमार सिंह धनोरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में आए राजकुमार सिंह धनोरा की सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो गई है। धनोरा पर 2016 से 2022 तक सरपंच रहते ग्राम पंचायत की राशि अपने निजी खाते में लेने और उसका दुरुपयोग करने तथा एक ही विकास कार्य का जालसाजी से कई बार पैसा निकालने का आरोप था। जस्टिस सीटी रवि कुमार और पीएस नरसिंहा की अदालत ने यह फैसला सुनाया। इस मामले में हाईकोर्ट से धनोरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी , जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। थाना राहतगढ़ में सीईओ जनपद पंचायत राहतगढ़ के द्वारा प्रस्तुत शिकायत के आधार पर 5 जनवरी 2023 को एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रथम सूचना रिपोर्ट में धनोरा पर 1.31 करोड़ रुपए के गबन, पंचायत की राशि के दुरुपयोग तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का आरोप था।

आईएएस आइरिन सिंथिया की सेवाएं राज्य ने केंद्र को सौंपी
संचालक बजट आईएएस आइरिन सिंथिया जेपी की सेवाएं राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार को सौंप दी है। उन्हें कामराज पोर्ट लिमिडेट का एमडी बनाया गया है। उनकी सेवाएं 5 वर्ष के लिए सौंपी गई है। सिंथिया के पति एस विश्वनाथन पहले ही केंद्र में चले गए हैं। मंत्रालय में पदस्थ पीएस दीप्ति गौड़ मुखर्जी, दीपाली रस्तोगी और करलिन खोंगवार देशमुख भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन कर चुकी हैं। तीनों अधिकारियों को मप्र सरकार से अनुमति भी मिल चुकी है। जैसे ही तीनों के पदस्थापना आदेश जारी होंगे, उन्हें भी कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।