बोले श्रीमंत, तेरा मेरा कोई नहीं, जो भी हैं वे सभी भाजपा के हैं

बोले श्रीमंत, तेरा मेरा कोई नहीं, जो भी हैं वे सभी भाजपा के हैं.

भाजपा की पहली सूची में 39 उम्मीदवार घोषित होने के बाद उठ रहे बगावती सुर के बीच श्रीमंत ने कहा है कि पार्टी में तेरा मेरा कुछ नही है, बल्कि जीतने वाले को ही टिकट मिलेगा। दरअसल हाल ही में जारी सूची में उनके समर्थक गोहद से रणवीर जाटव का टिकट काट दिया गया है। माना जा रहा है कि रणवीर का टिकट कटना श्रीमंत के लिए एक चेतावनी है। इसके बाद से ही श्रीमंत के खेमे में उथल-पुथल मच गई। इस बीच उनका ग्वालियर से एक बयान सामने आया है, जिसमें समर्थकों के टिकट कटने पर उनने साफ कहा है कि कोई मेरा नहीं कोई तेरा नहीं है जो कोई है सब भाजपा के हैं। सिंधिया के इस बयान से साफ हो गया है कि सिंधिया खेमे के लिए आने वाले दिन भी मुश्किल भरे हैं। जीतने वाले को टिकट देने के फार्मूले और अंदरूनी सर्वे के नतीजों को देखें तो इनके खेमे के दो मंत्रियों समेत कुल 6 समर्थकों के टिकट मुश्किल में हैं।

कांग्रेस विधायक मसूद और साजिद समर्थक भिड़े
भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और कांग्रेस नेता साजिद अली के समर्थकों में जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के समर्थकों में मारपीट भी हो गई। दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस से शिकायत भी की है। पुलिस के अनुसार, कांग्रेस नेता साजिद अली ने बीते रोज भोपाल मध्य क्षेत्र में रैली का आयोजन किया था। रैली निकाले जाने की सूचना जैसे ही मसूद समर्थकों को लगी वे विरोध करने ग्यारह नंबर स्टॉप पर पहुंच गए। साजिद अली समर्थक ग्यारह नंबर की तरफ बाइक रैली लेकर निकले थे। रास्ते में बाइक सवार युवकों ने रैली का रास्ता रोक लिया। वे हाथ में आरिफ मसूद के बैनर-पोस्टर लिए थे। साजिद समर्थक कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो रास्ता रोकने वाले युवकों ने कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी की। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के समर्थकों पर मारपीट, झूमाझटकी करने, बैनर-पोस्टर फाडऩे का आरोप लगाया है।

उमा की बाहरी नेताओं को नसीहत
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने विधानसभा चुनाव को लेकर बाहर से आने वाले नेताओं को बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को शिवराज जी और उनकी टीम पर छोड़ देना चाहिए। हम लोग कमजोर नहीं हैं। चुनाव लडऩा जानते हैं और जीतना भी। बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश में भाजपा के दूसरे राज्य से 230 विधायक आए हुए जो हर विधानसभा की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। ऐसे समय में उमा भारती ने यह बयान एक चैनल से बात करते समय दिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को मध्य प्रदेश में छोड़ देना होगा। शिवराज जी और उनकी टीम पर छोड़ देना होगा, तभी 2003 का रिकॉर्ड बनेगा, क्योंकि यहां पर शिवराज एक सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व हैं।

हार्दिक को सौंपा सांवेर का जिम्मा
गुजरात विधानसभा के सबसे युवा विधायक हार्दिक पटेल को अग्रिम चुनावी तैयारी के लिए सांवेर विधानसभा का जिम्मा दिया गया है। यह सीट इन दिनों प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट में शामिल है। पटेल आगामी सात दिनों तक यहां चुनावी समीकरणों को परखेंगे। वे यहां पर बगावती तेवरों को भांपेंगे और नाराज कार्यकर्ताओं में समर्पण के प्राण फूंकेंगे। यहां सामाजिक और जातिगत वोटों के जत्थों में पैठ रखने वाले अगुआ और स्थानीय भाजपा नेताओं से जमीनी फीडबैक लेंगे । पटेल का कहना है कि वे विस्तारक की भूमिका में सांवेर पहुंचे हैं। वे किसी का टिकट तय करने नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत टटोलने आए हैं। पटेल ने स्वीकार किया वे यह रिपोर्ट सीधे शीर्ष नेतृत्व को सौंपेंगे।