नगर निरीक्षक हो तो चुरहट जैसा.
किसी देश की सुरक्षा की कमान अगर सेना के हाथ में है तो वही देश का अनुशासन एवं सुशासन प्रदेश के पुलिस पर काफी निर्भर करता है.
आज हम मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट थाना में पदस्थ नगर निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा जी के बारे में आप सब लोगों को अवगत करवाना चाहते हैं.
श्री पुष्पेंन्द्र मिश्रा जिले के तेज तराट थानेदारों में जाने जाते हैं सीधी जिले में कई थानों में पदस्थ रह चुके श्री मिश्रा वर्तमान में चुरहट की कमान अपने हाथों में लिए हुए हैं.
श्री मिश्रा का शासन एक कुशल थाना प्रभारी के रूप में जाने जाते है अपराधियों में अपराध करने से पहले सोचना पड़ता है कि अपराध करूंगा तो मिश्रा छोड़ेंगे नहीं.
चुरहट में नशीली दवाओं, गांजा , जुआ, सट्टा का आतंक दशकों से चला आ रहा है. लेकिन श्री मिश्रा के आने से इन नशीले पदार्थों और सट्टा पर एक लगाम सी लग गई है. लोग डरते हैं।जिसका जीता जागता उदाहरण वरिष्ठ जनों द्वारा नगर निरीक्षक को माना जा रहा है. अपने थाने लोगों को बैठने की पानी की संपूर्ण व्यवस्थाएं एक व्यवस्थित तरीके से देखने को मिल रही हैं. श्रावण मास में मेले के लिए जाने वाले बढोरा मंदिर काफी विख्यात है विगत वर्ष कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं सामने आ ही जाती थी लेकिन श्री मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन से श्रद्धालुओं में किसी प्रकार की अनहोनी की खबर सामने नहीं आई है जिससे ऐसा प्रदर्शित होता है कि नगर निरीक्षक चुहरट द्वारा एक कुशल मार्गदर्शन से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है.