भोपाल।मंगल भारत। मध्य प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड
(एटीएस) 82 के लाख के इनामी नक्सली को जबलपुर से पकडक़र भोपाल ले आई है। इससे पहले एटीएस ने नक्सली बलदेव उर्फ अशोक रेड्डी व उसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई को जिला न्यायालय जबलपुर में पेश किया। एटीएस ने उक्त आरोपियों को 10 दिन की रिमांड पर लिया है। विदित हो कि एटीएस ने मंडला जिले के आस-पास नक्सलियों के वरिष्ठ कैडर के आने की सूचना पाकर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था। गत 21 अगस्त को एटीएस ने जबलपुर में घेराबंदी कर दबिश देकर 82 लाख रुपए के इनामी नक्सली बलदेव उर्फ अशोक रेड्डी (62) निवासी गोलकुंडा तेलंगाना और उसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई (43) निवासी जिला नारायणपुर, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर लिया था।
बताया है कि आरोपी बलदेव उर्फ अशोक रेड्डी प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (एम) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है। उसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई उत्तर बस्तर क्षेत्र में पार्टी के लिए माओवादी साहित्य, पर्चे, पम्प्लेट, प्रेस विज्ञप्ति, बैनर, पोस्टर आदि को छपवाने का काम संभालती है। आरोपी अशोक उर्फ बलदेव के विरुद्ध तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, बलवा, पुलिस पर हमला, अपहरण, लूट, आगजऩी आदि से संबंधित 60 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। थाना एटीएस, भोपाल आरोपी बलदेव उर्फ अशोक के खिलाफ दर्ज धारा 419 भादंवि धारा 20 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के मामले की विवेचना कर रही है। एटीएस इन आरोपियों से जुड़े अन्य नेटवर्क व मॉड्यूल के बारे में पता लगा रही है। इन दोनों पति पत्नी ने लंबे समय से जबलपुर में अपना ठिकाना बना रखा था। वे यहां पर रहकर नक्सली गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयासों में लगे हुए थे। उन्हें इलाज के दौरान एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था।