बड़ी खबर. गुमशुदी या अपहरण?.सीधी.

मंगल भारत सीधी. सीधी पुलिस अपने कार्य की शैली से प्रदेश भर में सराही गई.

लेकिन कुछ मामलों को लेकर सीधी पुलिस पर प्रश्न चिन्ह निर्मित होता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें पुलिस यह साबित करने में नाकाम रही है कि अंश सिंह उम्र 13 वर्ष के गुमशुदी हुई है या अपहरण.
विगत 22.08.2023 को फरियादी निशा सिंह पति नागेंद्र सिंह बघेल ग्राम शिवपुरवा थाना कमर्जी हाल पता अर्जुन नगर मोहल्ला मैं किराए से मकान लेकर बच्चों का पठन-पाठन करती हैं जिनके द्वारा सिटी थाना मौखिक रिपोर्ट लेख करती है कि मेरा बच्चा अंश सिंह उम्र 13 वर्ष जो शाम को 5:00 बजे घर से कोचिंग के लिए गया था लेकिन वापस घर नहीं आया हमारे द्वारा उसे कई जगह ढूंढा गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा है वह सातवीं कक्षा का छात्र है.
लेकिन पुलिस द्वारा 48 घंटे से ऊपर होने तक किसी प्रकार का सुराग नहीं लगा सकी जिससे परिजन काफी परेशान एवं आहत हैं.
परिजनों ने मंगल भारत के पत्रकार से बात करते हुए आमजन से अपील की है कि मेरा बच्चा कहीं भी हो तो उसे सब कुशल इस नंबर पर सूचित करें.091319 87498.