दिग्विजय ने की स्कूटी घोटाले की राज्यपाल से शिकायत

दिग्विजय ने की स्कूटी घोटाले की राज्यपाल से शिकायत

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में करोड़ों रुपए के स्कूटी घोटाले का दावा किया है। सिंह ने इस संबंध में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर घोटाला रोकने की मांग की है। पत्र में पूर्व सीएम ने लिखा कि मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में महत्वपूर्ण स्थिति के लिए आवंटित बजट को पर्यावरण सुधार के कामों में व्यय किया जाना चाहिए। पूर्व सीएम ने आगे लिखा अपनी विवादास्पद कार्यशैली के लिये चर्चित भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त -अधिकारी एलएम बेलवाल को आपकी सरकार द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद लगातार संविदा वृद्धि कर सीईओ के पद पर मिशन में रखा जा रहा है। इनके कार्यकाल में नियुक्तियों में भारी अनियमितताएं की गई है। जिसकी शिकायतें वर्षों से लंबित है।

बोलीं मंत्री उषा ठाकुर, रात 10 बजे के बाद मार-मारकर घर पहुंचा दो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में रात्रिकालीन बाजार खुले रखने का निर्णय लिया था। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बाद अब पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी नाइट कल्चर पर आपत्ति जताई है। सरकार ने रात साढ़े 11 बजे तक पब और शराब दुकानों को भी खुला रखने की अनुमति दी है। पत्रकारों से चर्चा में मंत्री ने कहा है कि रात 10 बजे के बाद जो भी सडक़ पर दिखे, उसे मार-मार कर घर पहुंचाना चाहिए। इंदौर देवी अहिल्या की नगरी है, जो संस्कृति और अध्यात्म के लिए पहचानी जाती है। बच्चे जिस प्रकार से सारी सीमाओं का उल्लंघन कर रहे हैं, यह उनके जीवन के साथ समाज और अभिभावकों के लिए भी दुखदायी है। हमें इस तरह के नाइट कल्चर से मुक्ति पानी है।

कार्यकर्ता बोले- सरकार में हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भेजे गए दूसरे प्रांत के विधायकों का सात दिवसीय प्रवास आज समाप्त हो रहा है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली, तो कार्यकर्ताओं का दर्द भी उनके सामने आ गया। कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ बाहरी प्रत्याशियों के मामले में आपत्ति जताई बल्कि, अपनी सरकार में भी खुद के काम न होने की शिकायत की। पार्टी में उनकी पूछ परख न होने की शिकायतें भी प्रवासी विधायकों के सामने आईं। बीते रोज ग्वालियर में इन विधायकों ने तीनों विधानसभाओं में भाजपा पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठकों में भाग लिया। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया।

अब तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी रहेंगे अवकाश पर
पटवारियों के तीन दिन के अवकाश के बाद अब तहसीलदार और नायब तहसीलदार तीन दिन के अवकाश पर जाएंगे। मप्र राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह बघेल ने बताया कि एमपी में सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार 4 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक 3 दिन के अवकाश पर रहेंगे। उन्होंने हम लंबे समय से प्रमोशन को लेकर मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही नायब तहसीलदारों के लिए राजपत्रित दर्जा देना और ग्रेड पे में बढ़ोतरी की जाने की मांग कर रहे हैं। पिछली बार भी सरकार से आश्वासन मिला था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे को 27.48 लाख के जुर्माने का नोटिस
भोपाल जिले की बैरसिया सीट के पूर्व विधायक भक्तपाल राठौर के बेटे कुलदीप राठौर को भोपाल आबकारी विभाग ने 27.48 लाख रुपए की जुर्माना राशि तत्काल जमा करने का नोटिस दिया है। टीम उनके घर नोटिस देकर चली गई। राठौर के बेटे कुलदीप ने 2015-16 में देसी शराब दुकान शमशाबाद बरखेड़ा जागीर एवं विदेशी शराब दुकान शमशाबाद (विदिशा) में ली थी। उसने बीच में ही कारोबार बंद कर दिया था। इससे आबकारी टीम को अपने अधिकारी और स्टाफ को वहां ड्यूटी पर लगाना पड़ा। इससे प्रशासन को राजस्व का भी नुकसान हुआ था। इस कारण उन पर कोर्ट ने 45 लाख 28 हजार 392 का जुर्माना लगाया था। कुलदीप ने सितंबर 2016 से अब तक 17.79 लाख रुपए जमा किए।