बोले तोमर,पूर्ण बहुमत की बनेगी भाजपा सरकार.
केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि मध्यप्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इसके लिए हमारा सामूहिक नेतृत्व काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव हम कुछ सीटों के अंतर से हार गए थे, इसलिए इस बार हम सभी सीटों पर अतिरिक्त गौर कर रहे है। उन्होंने जनता को फ्री या कम दामों में सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली योजनाओं से जुड़े सवाल पर कहा कि गरीब, दलित, महिलाओं और जरुरतमंदों की क्षमता को बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए। इससे लोगों के जीवन स्तर में वृद्धि होती है, यदि बदलाव लाने के लिए सरकार सहायता करती है, तो उसे करना चाहिए । कांग्रेस और भाजपा द्वारा भी एक जैसी योजनाओं की घोषणा संबंधी सवाल पर तोमर ने कहा कि कांग्रेस में कहने वाले लोग हैं, तो भाजपा में करने वाले लोग हैं।
पूर्व मंत्री ने कराया था वीडियो वायरल
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ठीक पहले वीडियो और ऑडियो वायरल होने लगे हैं। कुछ दिन पहले ग्वालियर के डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का कथित आपत्तिजनक वीडियो सामने आया था। इस मामले में अब पूर्व मंत्री इमरती देवी का ऑडियो सामने आया है। आरोप है कि कथित रूप से पूर्व मंत्री ने ही कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने के लिए उकसाया था। सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री इमरती देवी के तीन ऑडियो वायरल हुए हैं। इसमें दो क्लिप्स 11 सेकंड और एक 16 सेकंड का है। इसमें किसी लंबी बातचीत के अंश निकालकर वायरल किए गए हैं। कथित तौर पर पूर्व मंत्री इमरती देवी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह पहले वीडियो डालें और डिलीट करके पैसे की मांग करें।
कांग्रेस मैदान छोडक़र भाग गई
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के चुनाव प्रभारी भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने बीते रोज इंदौर में कहा है कि हमारे उम्मीदवारों की सूची क्या आई, कांग्रेस मैदान छोडक़र ही भाग गई है। सितंबर के पहले सप्ताह से जनता का आर्शीवाद लेने के लिए जन आर्शीवाद यात्रा शुरू हो रही है। हमने 39 सीटों में सबसे पहले प्रत्याशी घोषित किए हैं। बीजेपी केवल विधानसभा की 230 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के 62 हजार बूथों पर लड़ने जा रही है। विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि हमने विकास कार्यों में कोई कसर नहीं रखी। इधर, दोपहर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से यादव समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला। समाज ने मांग की कि उन्हें संभाग में दस टिकट मिलना चाहिए।
लोकायुक्त में दर्ज प्रकरणों की जानकारी तलब
हाईकोर्ट पैरामेडिकल छात्रवृत्ति घोटाले मामले में लोकायुक्त विभाग को दर्ज प्रकरणों की जानकारी पेश करने चार सप्ताह की मोहलत दी है। चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमठ व जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ के समक्ष लोकायुक्त की और से समय की राहत चाही गई थी। जिसे स्वीकार कर न्यायालय ने सुनवाई मुल्तवी कर दी। उल्लेखनीय है यह मामला लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल ने दायर कर कहा था कि साल 2009 से 2015 के बीच हुए प्रदेश के सैकड़ों पैरा मेडिकल कॉलेजों ने छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया था। कॉलेज संचालकों ने फर्जी छात्रों का प्रवेश दर्शाकर सरकार से करोड़ों रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त की। इस मामले की जांच में आरोप सही पाये गये थे। जिसके बाद सरकार की ओर से उक्त कॉलेजों से राशि वसूलने का निर्णय लिया गया था।