बोले नाथ, आदिवासी भाइयों का डीएनए पूरी तरह से कांग्रेसी
सभी आदिवासी भाइयों का डीएनए कांग्रेस का डीएनए है। अपने हक के लिए इन्हें सडक़ों पर उतरकर लडऩा पड़ रहा है, जबकि सबसे पहले प्रदेश पर हक आदिवासियों का है। यह बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहीं। उन्होंने मानस भवन में अमर शहीद आदिवासी राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राजा शंकर शाह का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा है। 18 साल की भाजपा सरकार ने आदिवासियों को क्या दिया है? केवल उन्होंने उनसे छीना ही है। पेसा कानून भी कांग्रेस लाई थी, जो अभी तक भाजपा सरकार पूरे तरीके से लागू भी नहीं कर पाई है। आदिवासी दिवस भी कांग्रेस ने बनाया और आदिवासी भाइयों का कर्ज माफ करने का काम भी हमने ही किया ।
कटारिया को प्रशासन तो जयदीप को नारकोटिक्स का प्रभार
बीस दिन से रिक्त एडीजी प्रशासन का पद भर दिया गया है। एडीजी कल्याण विजय कटारिया को एडीजी प्रशासन बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। आदेश के अनुसार अनिल कुमार एडीजी एसआईएसएफ को एडीजी कल्याण का भी प्रभार सौंपा गया है। केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे जयदीप प्रसाद को एडीजी नारकोटिक्स बनाया गया हैं। विजय भागवानी उपायुक्त आसूचना तथा सुरक्षा नगरीय पुलिस भोपाल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय तथा संजय अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय को उपायुक्त आसूचना तथा सुरक्षा नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया है।
अब पुलिसकर्मियों को हर माह मिलेगा पेट्रोल भत्ता
प्रदेश के पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर के कर्मियों को हर महीने पेट्रोल भत्ता दिया जाएगा। उन्हें 15 लीटर पेट्रोल की वर्तमान समतुल्य राशि 1635 रुपए प्रति माह की प्रतिपूर्ति की राशि का आहरण कोषालय से संबंधित थानों के स्वीकृत पद के विरुद्ध पदस्थ कर्मचारियों के लिए ही किया जा सकेगा। गृह विभाग ने सोमवार को इस संबंधित आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि हर साल 01 अप्रैल को समतुल्य राशि का निर्धारण किया जाएगा। अवकाश की स्थिति में अनुपातिक प्रतिपूर्ति की पात्रता होगी।
सुरजेवाला बोले, सरकार के कारण आई ओंकारेश्वर में बाढ़
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि ओंकारेश्वर में आई बाढ़ की जिम्मेदार प्रदेश की सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम की सुविधा को ध्यान में रखकर डैम से पानी नहीं छोड़ने के कारण ओंकारेश्वर में बाढ़ के हालात बने। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाए कि ओंकारेश्वर में समय रहते पानी छोड़ दिया जाता तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग तक पानी पहुंचा हो। बिना सूचना के डैम से पानी छोड़ने से दुकान – आश्रम तबाह हो गए। सुरजेवाला ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरमा को छपास की बीमारी है, इसलिए वे सुर्खियों में आने के लिए नरोत्तम मिश्रा के गुरु बनना चाहते हैं।