मंगल भारत सीधी.चंद पैसों की खनक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में मची है लूट नियम कानून को दर किनारे करते हुए हो जाते हैं भुगतान.
रामपुर नैकिन में नियुक्ति एव भरती नियम बध तरीके से नहीं होती है यदि होती भी है तो आशा कार्यकर्ता एनम एवं स्टाफ कभी कार्यालय नहीं आते हैं यदि आते हैं तो मीटिंग में या सिग्नेचर करने.
ऐसा ही एक मामला ग्राम
पंचायत ममम्दर से है आशा कार्यकर्ता को फर्जी भुगतान का मामला सामने उजागर हुआ ग्राम ममम्दर की श्रीमती माया पांडे आशा कार्यकर्ता जो विगत कई महिनो से एक्सीडेंट के कारण बेड रेस्ट में है और भुगतान हो गया
मिली जानकारी के अनुसार माया पान्डेय आशा कार्यकर्ता का घर रामपुर नैकिन के वार्ड क्रमांक 10 में है उनकी नियुक्ति ममम्दर में की गई है ममम्दर में हितग्राहियों को बड़ी परेशानी होती है माया पान्डेय जी ग्राम पंचायत कभी नहीं जाती है उनके पति गोमती रखकर अस्पताल परिसर में अपना दुकान चलाते हैं परंतु नियमों के द्वारा फर्जी भुगतान किया जा रहा है आवेदक गुरु पांडे के द्वारा आवेदन कर मांगा गया कि मुझे इसकी जानकारी दी जाए तो आरटीआई के तहत जानकारी देने में भी लिपा पोती करते हैं एवं बोलते हैं कि जो भी कुछ करना हो कर लो.