भोपाल/मंगल भारत। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए
अब महज चंद दिन ही रह गए हैं, ऐसे में कांग्रेस भी अब अपनी चुनावी रणनीति और तैयारियों पर पूरा जोर दे रही है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में मप्र को लेकर पार्टी के आला नेताओं की बैठक होने जा रही है, जिसमें चुनावी रणनीति पर मंथन किया जाएगा।
इस बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में जनाक्रोश यात्रा, प्रियंका गांधी की सभा और प्रत्याशियों के ऐलान को लेकर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय नेतृत्व के साथ होने वाली इस बैठक में कमलनाथ के साथ ही प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश में पार्टी द्वारा निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा का फीडबैक भी कमलनाथ द्वारा केंद्रीय नेतृत्व को दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा अपनी 39 सदस्यों की पहली सूची जारी की जा चुकी है और दूसरी सूची जारी करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि दूसरी सूची कभी भी जारी हो सकती है। इधर, कांग्रेस अभी तक एक भी सूची जारी नहीं कर सकी है। हालांकि पार्टी नेताओं का दावा है कि अधिकांश नाम फाइनल कर लिए गए हैं और जिन्हें प्रत्याशी बनाया जा रहा है, उन्हें तैयारी के लिए बोला भी जा चुका है। सूत्रों की मानें तो बड़े नेताओं की इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने की रणनीति बन सकती है। साथ ही जनाक्रोश यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से उत्साहित पार्टी नेता एक बड़ी सभा कराने की रणनीति पर भी काम कर रहे हैं। इस सभा को कहां और कब कराया जाए, इसे लेकर भी विचार किया जाएगा।
लोकसभा पर्यवेक्षक आज लेंगे बैठक
एआईसीसी द्वारा नियुक्त किए गए लोकसभा आर्जवर मैदानी जमावट में जुट गए हैं। भोपाल लोकसभा प्रभारी रकीबउद्दीन खान 25 से लेकर 28 सितंबर तक जिले की सातों विधानसभाओं में बैठकें लेंगे। इस दौरान ब्लॉक मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आरोप पत्र घर-घर पहुंचाने की रणनीति भी बनाएंगे। सोमवार को दक्षिण- पश्चिम विधानसभा की बैठक ली जाएगी। यह बैठक रोशनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय में होगी। इसके बाद मध्य विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। बैठक के बाद लोकसभा पर्यवेक्षक क्षेत्रीय विधायक व कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर दस्तक भी देंगे।