बोले नाथ, ठेकों में कितना एडवांस दिया, मेरे पास पूरी जानकारी.
विधानसभा चुनाव को अब दो महीने का समय ही बचा है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर सरकार को घेरा। मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने कितने ठेके दिए हैं। कितना एडवांस दिया है। उसका हिसाब लगा लीजिए, सब ओपन है, कितनी रिश्वत ली है। मेरे पास पूरी जानकारी है। कांग्रेस की सरकार आने पर योजनाएं बंद करने के आरोपों पर कमलनाथ ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार का माध्यम होगा, उसे बंद करेंगे। पहले भी ऐसी योजनाएं बंद की हैं। संबल में कितना भ्रष्टाचार था। मैंने कौन सी योजनाएं बंद की बताएं। बिजली बंद नहीं की । सौ रुपए में सौ यूनिट बिजली दी । इस बार भी सरकार आने पर भ्रष्टाचार वाली योजनाओं को बंद करेंगे।
राजधानी में एक बार फिर पोस्टर वार
भोपाल में अलग-अलग इलाकों में एक बार फिर सियासी पोस्टर चिपके हुए नजर आए। पोस्टर में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का फोटो लगाया गया है। लिखा गया है कि कांग्रेस का पाक प्रेम, इमरान खान के गाने को बनाया अपना थीम सॉन्ग। इस मामले में कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में किसी पर उंगली नहीं उठाई, लेकिन मेरे नाम से बीजेपी को पेट में दर्द होता है। बीजेपी मुद्दे की बात करने की बजाए पाकिस्तान, खालिस्तान की बात कर रही है। वहीं सीएम शिवराज ने भी इस मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस कभी पाकिस्तान का गीत गाती है और कभी सनातन का अपमान करती है।
बोले बबेले,भाजपा सरकार अवैध उत्खनन रोकने में नाकाम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में हजारों खदानों में अवैध खनन किया जा रहा है। खास बातयह है कि इसके लिए पुलिस सुरक्षा भी दी जा रही है। भाजपा सरकार अवैध खनन रोकने के मामले में पूरी तरह से साबित हुई है। बबेले ने कहा कि पीपल, फॉर द पीपल की सरकार होती है, लेकिन मध्य प्रदेश में तो ऑफ द माफिया, फॉर द माफिया एवं बाय द माफिया की सरकार है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा विदिशा में चल रहे पहाड़ों के अवैध खनन में वे बताएं कि उनके पूर्व संसदीय क्षेत्र के पीछे किन-किन नेताओं का हाथ है।
आप के कई नेता भाजपा में शामिल
भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के समक्ष रविवार को पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री पटेल और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया । सदस्यता लेने वालों में हटा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस नेता मोहन तंतवाय, आप दमोह के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील राय, आप के सिवनी जिलाध्यक्ष जयदीप वैश्य, संजय ठाकरे, सागर रंजक बालाघाट, वीरेन्द्र रैकवार दमोह एवं भोपाल के बादशाह खान, आमिर खान व असलम खान शामिल थे। इधर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि एमपी में हार के डर से भाजपा बोखला गई है। भाजपा नेता फर्जी लोगों को आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी बताकर पार्टी ज्वाइन करवा रहे हैं।
सीएम ने अफसरों और मंत्रियों की कल बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इसमें सरकारी की उपलब्धियों और हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की जाएगी। खास बात यह है कि बैठक में सभी मंत्रियों को शामिल होने के लिए कहा गया है। इसमें राज्य ने जो उपलब्धियां हासिल की है, उनको लेकर मुख्यमंत्री टीम को धन्यवाद देंगे। इसी दिन कैबिनेट की बैठक भी होगी।