बोली उमा, मोदी मुझसे नाराज, यह सोचने वाला महापापी

बोली उमा, मोदी मुझसे नाराज, यह सोचने वाला महापापी

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती फिर चर्चा में हैं। उमा ने महिला आरक्षण बिल पर पार्टी से अलग राय रखी और प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा। कहा जा रहा था कि उनके इस कदम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज है। इस पर उमा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मोदी जी के बारे कोई ऐसा महापापी ही सोच सकता है कि जिन कुछ सिद्धांतों पर मैं चली हूं, उससे मोदी जी मुझसे नाराज हो सकते हैं। ऐसा दुष्प्रचार मुझे नहीं, बल्कि मोदी जी और भाजपा को नुकसान पहुंचाने की बहुत ही गहरी चाल है। उन्होंने आगे लिखा, यह सच है कि मैंने अपनी इच्छाशक्ति से ही यह निर्णय लिए थे, जिनमें तिरंगा के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोडऩा, राम मंदिर आंदोलन में भाग लेना, 1996 में महिला आरक्षण में ओबीसी महिलाओं का मामला तब उठाना, जब कांग्रेस और भाजपा ओबीसी आरक्षण के विरोध में एक थे ।

एमपी में खजाना खाली, सभी योजनाएं बंद
सपाक्स (सामान्य, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग कल्याण संगठन) द्वारा राजधानी में शनिवार को क्रांति दिवस मनाया गया। इस दौरान एक रैली निकाली गई, जिसे संबोधित करते हुए सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि मप्र में पूरा सिस्टम भ्रष्ट होकर खोखला हो गया है। मुख्यमंत्री दोनों हाथों से लुटा रहे हैं, खजाना खाली है और सभी योजनाएं बंद है। पात्र एवं हकदार लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार ने पेंशनरों के छठे वेतनमान का 32 फीसदी और सातवें वेतनमान का 27 महीने का एरियर नहीं दिया है। इस दौरान डॉ. वीणा घाणेकर ने पदोन्नति में भेदभाव, जाति आधारित योजनाएं, सबके लिए समान सिविल कानून ही नहीं समान क्रिमिनल कानून, युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार देने की बजाय उन्हें मुफ्त की चीजें बांटकर चुनाव जीतने के हथकंडे के मुद्दे उठाए।

अरुण यादव का दावा , बीना को बनाएंगे जिला
कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी अरुण यादव ने बीते रोज बीना में मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज पर कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल योजनाओं को कॉपी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, भाजपा के 18 साल के कुशासन को लेकर जनता में आक्रोश है। इसके लिए उन्हें माफी मांगने की यात्रा निकालनी चाहिए। यादव ने दावा किया कि कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सरकार बनने पर बीना को जिला बनाने सहित, जो भी वादे किए हैं, उन्हें करेंगे। कांग्रेस के वचन पत्र में हर वर्ग को कुछ न कुछ सहयोग करने का प्रयास किया है और आगामी दिनों में टिकट वितरण के बाद, इसमें और भी योजनाएं जोड़ी जाएंगी।

मालनी गौड़ का भी विरोध
इंदौर की चार नंबर विधानसभा से भाजपा विधायक मालनी गौड़ के खिलाफ अभी से बगावत शुरू हो गई है। जो अब सीएम शिवराज के सामने पहुंच गई। विधायक विरोधियों ने एयरपोर्ट पर उनसे कहा कि भाई साहब, चार नंबर में परिवर्तन चाहिए। नेताओं का कहना था कि चार नंबर, में परिवर्तन होना चाहिए। यह अब जरूरी है। इसके बाद नेताओं ने दस्तावेजों की फाइल भी सौंपी। आग्रह किया कि एक बार इसे जरूर पढ़ें। जानकारी लगते ही विधायक मालिनी गौड़ की टीम भी सक्रिय हो गई। बेटे एकलव्य ने समर्थकों को एयरपोर्ट भेजा, लेकिन बहुत कम लोग पहुंच पाए। विरोधी जब शिकायत कर रहे थे, तब एमआईसी सदस्य राकेश जैन, पार्षद शानू शर्मा, पार्षद पति प्रीतम लुथरा और राम बाबू राठौर ने नारे लगाने शुरू कर दिए।

एक और भाजपा नेता का इस्तीफा
चुनावी मौसम में भाजपा को एक और झटका लगा है। छतरपुर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. पटेल जिले की राजनगर सीट से पार्टी के दावेदार थे, वे गठन वर्ष 1980 से अभी तक निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं। उनका कहना है कि मुझे सबसे ज्यादा दु:ख इस बात का है कि 40 साल के राजनीतिक करियर में मुझे कभी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का अवसर नहीं मिला है। वे राजनगर सीट से वर्ष 1993 से दावेदारी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे पारिवारिक कारण भी बताए । उल्लेखनीय है कि राजनगर सीट से पार्टी ने अरविंद पटेरिया को मैदान में उतारा है।