सनातनी विरोधियों को टिकट देना पड़ सकता है भारी
भोपाल/मंगल भारत। अब तक घोषित भाजपा के प्रत्याशियों में से कुछ पार्टी के लिए लगातार मुसीबत बने हुए हैं। भाजपा द्वारा इस दौरान दो दूसरे दलों के नेताओं को लेकर प्रत्याशी बनाया गया है। ये वे नेता हैं जो दूसरे दलों में रहते हुए हिंदुओं के साथ ही सनातन का लगातार विरोध करते रहे हैं। इसकी वजह से अब स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ऐसे नेताओं के विरोध में लामबंद होकर पार्टी के निर्णय पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इस विरोध का असर न होते देख अब तो कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय तक आकर अपना विरोध खुलकर दर्ज करने में भी पीछे नहीं रह रहे हैं। इस मामले में भाजपा के रणनीतिकारों का अनुमान इस बार पूरी तरह से फेल हो गया है। इसके सबसे बड़े दो उदाहरण है अमरवाड़ा की भाजपा प्रत्याशी मोनिका बट्टी और मऊगंज से प्रत्याशी प्रदीप पटेल। इन दोनों ही चेहरों को सनातन विरोधी होने के बाद भी भाजपा ने प्रत्याशी बना डाला है। अब विरोध का आलम यह है कि इनके विरोध में कार्यकर्ता साफ चेतावनी भी दे रहे हैं कि टिकट नहीं बदला, तो हम वोट बदल देंगे। इसका बड़ा उदाहरण बीते रोज भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में सामने आया। यहां पर मऊंगज विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ता घोषित प्रत्याशी प्रदीप पटेल का टिकट बदलने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि प्रदीप सनातन विरोधी है। विधायक प्रदीप पटेल पर गंभीर आरोप भी लगाएं और कहा कि उन्होंने रामायण जलाई, तुलसी पर पेशाब किया, हमें ऐसा सनातन विरोधी प्रत्याशी नहीं चाहिए, यदि प्रत्याशी नहीं बदला, तो हम वोट बदल देंगे।
बताया गया है कि दो बसों में सवार होकर भोपाल पहुंचे समर्थक मऊगंज से प्रदीप पटेल के स्थान पर मृगेन्द्र सिंह को टिकट दिलाना चाहते है। मऊगंज से आए रामजीत पांडे ने बताया कि वे पोलिंग क्रमांक 171 के बूथ अध्यक्ष है और पिछले 30 साल से पार्टी का काम कर रहे है। इस बार हमारी मांग है कि हमारे यहां क्षेत्र का नेता दिया जाए। हम को वर्ग विशेष, व्यक्ति विशेष से मतलब नहीं है। वर्तमान प्रत्याशी सनातन विरोधी है। वे बहुजन समाज पार्टी में थे और उनकी बहुजन समाज पार्टी वाली मानसिकता अभी भी बनी हुई है। वहां मौजूद अनुराग सिंह का कहना है कि पांच साल पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हमें बीजेपी का विधायक दीजिए। इस बार हमारी मांग उनसे है कि इस बार हमें आप क्षेत्रीय प्रत्याशी दीजिए। क्योंकि हमने अपने वचन को पूरा किया था। इस बार आप भी अपना वचन पूरा कीजिए।
नर्मदापुरम में प्रत्याशी बदलने की मांग
हाथों में लिखी तख्तियों के जरिए नर्मदापुरम में प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे समर्थक भी भाजपा कार्यालय पहुंचे। वे मौजूदा विधायक सीताशरण शर्मा को दूसरी बार टिकट नहीं दिए जाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने नारे लगाए कि अब नर्मदापुरम में परिवारवाद और सामंतवाद नहीं चलेगा। उधर, सिवनी मालवा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय में शक्ति प्रदर्शन किया। यहां दो दावेदारों के समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। यहां के मौजूदा विधायक प्रेमशंकर शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचकर फिर से टिकट दिए जाने की मांग की। जबकि यहीं के चुनाव लड़ने की इच्छा रखे दूसरे दावेदार योगेंद्र सिंह भी समर्थकों के साथ वरिष्ठ नेताओं से मिलने आए।