MP News: उज्जैन के बाद रीवा हुआ शर्मशार, स्कूल से घर लौट रही 5वीं की नाबालिग से दरिंदगी, जैसे-तैसे पहुंची घर

[15/10, 9:30 am] 🙏APANA BHARAT NEWS🙏: मध्य प्रदेश एक बार फिर शर्मशार हो गया है। कुछ दिन पहले का उज्जैन रेप केस वाला मामला लोग भूले भी नहीं थे, कि अब एमपी के ही रीवा से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक नाबालिग छात्रा को बाइक पर बैठा कर सुनसान जगह ले गया और वहां उसके साथ गलत काम किया। पीड़ित छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी।
[15/10, 9:31 am] 🙏mangal BHARAT NEWS🙏: रीवा: मध्य प्रदेश फिर शर्मशार है। उज्जैन की घटना के बाद रीवा से नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला रीवा के जनेह थाना क्षेत्र की गढ़ी चौकी क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिक छात्रा के साथ एक युवक द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। छात्रा को इलाज के लिए रीवा के गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना ऐसे समय सामने आई है, जब मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्रि कुछ ही दिनों में शुरु होने वाला है।
[15/10, 9:32 am] 🙏 मंगल भारत
🙏: घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने चौकी के अंदर घुसने का भी प्रयास किया हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। हंगामे की स्थित को देखते हुए चौकी के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और अधिकारी परिजनों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं।