अनूप मिश्रा ने खड़ी की मुसीबत

अनूप मिश्रा ने खड़ी की मुसीबत.

पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के टिकट को लेकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी पशोपेश में है। दरअसल अनूप मिश्रा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे के लिए अड़े हुये हैं। सार्वजनिक रूप से भी वे दक्षिण विधानसभा से टिकट लडऩेे का ऐलान कर चुके हैं। अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी ने अनूप मिश्रा के पास संदेश भेजा है कि अगर वे, ग्वालियर पूर्व से चुनाव लडऩे को तैयार हों तो उस पर विचार किया जा सकता है। हालांकि इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व ही करेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अब अनूप मिश्रा के टिकट का फैसला दिल्ली में होगा। कांग्रेस ने उनके फैसले तक ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र को होल्ड पर रखा है।

रागिनी बोलीं, मामा के राज में डिग्री है, पर रोजगार पूरी तरह से है गायब
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक का कहना है कि कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी किया हैं। यह नाम देने की वजह बताते हुए उनका कहना है कि , क्योंकि प्राण जाए पर वचन न जाए कि तर्ज पर कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने शिवराज सरकार के 18 साल के काम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सबसे खतरनाक हमारे सपनों का मर जाना होता है। रागनी नायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने नौजवानों के सपनों की हत्या की है। उन्होंने कहा कि मामा जी के राज में दुपहिया, तिपहिया वाहन है पर तेल गायब, सिलेण्डर है पर गैस गायब, शौचालय हैं पर पानी गायब, डिग्री है पर रोजगार गायब, जीवन है पर सुख और खुशी गायब है। रागिनी नायक ने व्यापमं और पटवारी भर्ती परीक्षा के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि प्रदेश में तीन हजार करोड़ का व्यापमं घोटाला होता है। पटवारी भर्ती घोटाले में नौकरियों के लिए 15-15 लाख की बोली लगती है।

कांग्रेस अब ठेका पार्टी हो गई : तिवारी
कांग्रेस अब ठेका पार्टी हो गई है। यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पौत्र व कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुंदर लाल तिवारी के पुत्र सिद्धार्थ तिवारी का, जिन्होंने बीते रोज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान कांग्रेस के गुन्नौर विधानसभा के पूर्व विधायक फुन्दर चौधरी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सिद्धार्थ तिवारी और फुन्दर चौधरी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया । मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि युवा नेता सिद्धार्थ तिवारी जिनके पीछे एक राजनीतिक विरासत है, वे एक ऊर्जावान युवा हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने चर्चा में कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह से ठेके वाली पार्टी हो गई है। जिसमें एक ठेकेदार , तो दूसरा पेटी कान्ट्रेक्टर है।

भ्रष्टाचार की भी पावर ऑफ अटार्नी : वीडी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह के नाम पर गाली खाने की पावर ऑफ अटार्नी दे रखी है, तो क्या भ्रष्टाचार की पावर ऑफ अटार्नी भी दिग्विजय के नाम है। कांग्रेस में बेटे को टिकट तो होता था, लेकिन पहली बार बेटे ने टिकट बांट दिए हैं। कांग्रेस ने यह अनूठा उदाहरण पेश किया है, जब कमलनाथ के पुत्र नकुल ने सूची घोषित होने से पहले ही छिंदवाड़ा में टिकट बांट दिए हैं।

मां के बाद बेटी को भी थमाया सपा ने टिकट
उप्र के सपा नेता और पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की बेटी भी सपा के टिकट पर पृथ्वीपुर से चुनाव लड़ेंगी। इसके पहले पार्टी दीपनारायण की पत्नी मीरा यादव को निवाड़ी से उम्मीदवार बना चुकी है। हाल ही में सपा ने 22 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। दरअसल निवाड़ी के अलावा पृथ्वीपुर ऐसी सीट है, जहां पर यादव मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। इसी तरह से भोपाल की नरेला सीट से शमशुल हसन, मध्य से शमा तनवीर और हुजूर से राहुल मारण को मैदान में उतारा है। वहीं सबलगढ़ से लाल सिंह राठौर, जौरा में रीना कुशवाहा, सुमावली में मंजू सोलंकी, दिमनी से रामनारायण सकवार, जतारा में आरआर बंसल और बड़वारा से कुंती कौल, चौराई में विपिन वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।